पहली बार दिखी बीएस-6 Maruti S-Cross 1.6 लीटर डीजल, है न दिलचस्प?

05/11/2019 - 14:02 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू कंपनी Maruti Suzuki 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस-6 नार्म्स के अनुसार खुद को अपडेट कर रही है। कंपनी ने पहले पूरी लाइनअप से डीजल इंजन को बंद करने की घोषणा की थी। इन सबके बीच सबसे बड़ा संशय एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़्ज़ा को लेकर था और हाल ही में आई Maruti S-Cross की तस्वीरें सामने सबको हैरान कर रही हैं।

F4b676e0 D78b 497e 8604 41cf40d667d9 Af7b

दरअसल हाल ही में BS-VI Maruti S-Cross 1.6 लीटर डीजल की स्पाई शॉट सामने आई हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है डीजल इंजन की लॉन्चिंग प्रत्येक भारतवासियों को चौका सकती है, क्योंकि कंपनी पहले ही डीजल यूनिट के प्रोडक्शन से इंकार कर चुकी है। इसके विपरीत एस-क्रॉस पेट्रोल मॉडल में भी लॉन्च होगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

6bc50769 2eec 4608 B357 Aa99fb24ea3e 5e5a

अपडेट मारुति एस-क्रॉस Fiat-sourced 1.6-लीटर litre DDIS 320 ऑयल बर्नर की वापसी के संकेत हैं। यह संभवतः उसी 1.3-इंजन का अपडेट वर्जन हो सकता है जिसके साथ कंपनी ने साल 2015 में एस-क्रॉस की थी।

इसे भी पढ़ेः Maruti Suzuki के साथ Toyota CNG गाडियां बनाने में करेगी मदद, जानें डिटेल

कंपनी ने बीएस-6 एडिशन के लिए जिस 1.6 लीटर डीजल इंजन को डेवलप किया है। वह संभवतः 120ps की अधिकतम पावर पर 320nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जाएगा। टेस्टिंग के दौरान कार में इमिशन टेस्टिंग किट भी लगी हुई थी।

दिलचस्प होगा प्रस्ताव

63101e7b 6fdf 4055 A01e 452817a8352a 97d9

फिलहाल, मारुति एस-क्रॉस केवल 1.3-लीटर डीज़ल इंजन (90 PS / 220 Nm) के साथ उपलब्ध है। ऐसे में इस नए इंजन के साथ कंपनी खुद को 1 अप्रैल 2020 से पहले अपडेट कर रही है। इसके अलावा कंपनी पहले से ही एस-क्रॉस के पेट्रोल एडिशन पर भी कार्य कर रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में 1.6-लीटर डीजल एडिशन एक दिलचस्प प्रस्ताव हो सकता है।

[इमेज सोर्स: GaadiWaadi]

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी