Jaguar ने लॉन्च की दमदार Land Rover Defender, प्राइस 69.99 लाख

जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover ) ने भारत में नए जेनरेशन की Land Rover Defender को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 69.99 लाख रूपए से शुरू है और 87.10 लाख रूपए तक जाती हैं। अब नए जेनरेशन की लैंड रोवर डिफेंडर 90 (3-डोर) और 110 (5-डोर) संस्करणों में उपलब्ध है।

दोनों संस्करण एक सीबीयू के माध्यम से एक्सपोर्ट की जाएगी। इसलिए इनकी प्राइस भी ज्यादा होगी। भारत में 2020 लैंड रोवर डिफेंडर की डिलीवरी अगस्त में शुरू होगी। JLR हमारे देश में Land Rover Defender को डिफेंडर, एस, एसई, एचएसई और फर्स्ट एडिशन वेरिएंट में बेचेगी।

फीचर्स

लक्जरी एसयूवी 2020 लैंड रोवर डिफेंडर के फीचर्स में सिग्नेचर डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक एयर संस्पेंशन, वेड सेंसिंग, 20 इंच के अलॉय व्हील. लेदर स्टीयरिंग व्हील, क्लियरसाइट IRVM, प्लग सॉकेट आदि शामिल है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई नई Jaguar XE फेसलिफ्ट, प्राइस 44.98 लाख रूपए

कार के अन्य फीचर्स में नेविगेशन के साथ 10-इंच Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay, एंड्रॉइड ऑटो और 380-वाट मेरिडियन साउंड सिस्टम के साथ 10 स्पीकर प्लस सबवूफर, टेरेन रिस्पांस 2, 360 डिग्री पार्किंग सपोर्ट, 3D सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, छह एयरबैग आदि शामिल है।

लैंड रोवर डिफेंडर- स्पेसिफिकेशन

लैंड रोवर डिफेंडर का 90 (3-डोर) एडिशन 4,583 मिमी लंबी, 2,105 मिमी (ORVMs बाहर) चौड़ी और 1,974 मिमी ऊंची है। कार भारत में 5 या 6 सीटर के रूप में उपलब्ध हो सकती है। इसी तरह 110 (5-द्वार) एडिशन की लंबाई 5,018 मिमी, 2,105 मिमी (ORVMs बाहर) चौड़ी और 1,967 मिमी ऊंची है। यह कार पांच-सीटर या सात-सीटर के रूप में हो सकती है।

संबंधित खबरः भारत में नई Jaguar XE (facelift) 4 दिसम्बर को होगी लॉन्च

पावर की बात करें तो JLR भारत में केवल 2.0-लीटर P300 Ingenium टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-न्यू लैंड रोवर डिफेंडर की पेशकश कर रही है, जो 5,500 rpm पर 221 kW (300 PS) और 1,500-4,000 rpm पर 400 Nm का टार्क जेनरेट करती है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ट्विन-स्पीड ट्रांसफर बॉक्स के साथ AWD सिस्टम स्टैंडर्ड हैं।

2020 Land Rover Defender- प्राइस

Land Rover Defender- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter