10.88 लाख की प्राइस में Maruti Swift जापान में लॉन्च, भारत में कब?

नई मारुति स्विफ्ट (2020 Suzuki Swift / Maruti Swift) जापान में लॉन्च हो गई है। कंपनी के होम मार्केट में इस नई छोटी हैचबैक की शुरुआती प्राइस लगभग 10.88 लाख रूपए तय की है। सुजुकी इस नई कार को दो नए ड्यूल टोन ऑप्शन के साख पेश कर रही है, जिसमें ब्लैक रूफ साथ लौ ऑरेंज पर्ल सिल्वर और सिल्वर रूफ के साथ रश येलो मेटालिक शामिल है।

नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट (Suzuki Swift) में फ्रेश एक्सटीरियर डिज़ाइन है और इसे नए डिजाइन वाले फ्रंट ग्रिल से लैस किया है। आउटगोइंग मॉडल की तरह नई कार भी अलग-अलग फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन हैं और दोनों नए हैं। इसी तरह दो बम्पर डिज़ाइन हैं और ये भी आउटगोइंग मॉडल की तरह है।

फीचर्स और पावर

नई Suzuki Swift में आउटगोइंग मॉडल की तरह, इसमें दो अलॉय व्हील स्पोर्टियर के साथ ड्यूल-टोन फिनिश है, जबकि इंटीरियर में ये एक अपग्रेड 4.2 इंच के कलर्ड एमआईडी के साथ है, जो पिछली कार की तुलना में स्पीड को भी डिस्प्ले करती है। कार में आसान पार्किंग के लिए नया 360-डिग्री का विजुअल मॉनिटर है।

संबंधित खबरः नई 2020 Maruti Swift का फेसलिफ्ट अवतार, ब्रोशर विदेश से लीक

सुजुकी स्विफ्ट में K12C 1.2-लीटर का N/A चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (91 PS / 118 Nm) स्डैंडर्ड है, जबकि आउटगोइंग मॉडल की तरह इसमें लाइट-हाइब्रिड और आल-हाइब्रिड ऑप्शन हैं। लाइट-हाइब्रिड वेरिएंट में इंजन की हेल्प के लिए WA05A इलेक्ट्रिक मोटर (3.1 PS / 50 Nm) है, जबकि फुल-हाइब्रिड वेरिएंट में ज्यादा कैपिसिटी वाला PB05A इलेक्ट्रिक मोटर (13.6 PS / 30 Nm) है। दोनों में लिथियम-आयन बैटरी है।

भारत में लॉन्च?

पेट्रोल और पेट्रोल-इलेक्ट्रिक माइल्ड-हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन 5-स्पीड एमटी या सीवीटी के साथ हो सकते हैं। सीवीटी (CVT) ऑप्शन लेने पर 4WD सिस्टम का भी ऑप्शन है। पेट्रोल-इलेक्ट्रिक फुल-हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन केवल 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है, और यह 4WD सिस्टम के साथ नहीं हो सकता है। भारत में  मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) को Q4 2020 या Q1 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

2020 Suzuki Swift/2020 Maruti Swift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter