50 दिन बाद Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट में बनाई पहली कार

13/05/2020 - 10:07 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के चलते लाकडाउन में मिली छूट के बाद अपने मानेसर (गुरूग्राम) प्लांट में कारों का प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है और 50 दिनों बाद पहली कार बनाई है। बता दें कि इसके पहले कंपनी ने अपने प्लांट में 22 मार्च से ही प्रोडक्शन को बंद कर रखा था।

Maruti Suzuki Plant Car

रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से कंपनी में केवल एक ही पारी में कार्य होगा और 75 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्य पर रहेंगे। इसे लेकर कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव का कहना है कि कंपनी ने अपने मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन के कार्य को शुरू कर दिया है। कंपनी ने 50 दिनों बाद अपनी पहली कार बनाई है।

क्या कहती है कंपनी?

Maruti Suzuki Shuts Gurugram And Manesar Plants Fo

आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी में 75 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ऑपरेशन को शुरू किया गया है, जबकि पूरे कार्य को शुरू करने को लेकर उनका कहना है कि यह बात कई कारणों और सरकारी नियमों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अभी यह देखना बाकी है कि सरकार कब दोनों पारियों में प्रोडक्शन करने की अनुमति देती है?

संबंधित खबरः कोरोनाः Automobile उद्योग के लिए बड़ी अपडेट, 3 मई तक नहीं होगा प्रोडक्शन

इसके अलावा कर्मियों की संख्या में वृद्धि कब होगी, प्लांट में पार्ट की पूरी आपूर्ति कब सुनिश्चित होगी? ये सभी कारक आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण होंगे। उन्होने गुरूग्राम प्लांट में ऑपरेशन के सवाल पर कहा कि अभी कंपनी वहां पर कार्य शुरू करने नहीं जा रही है। इसके लिए सरकार के अगले आदेश के लिए तजार करना होगा।

इन कारों का होता है प्रोडक्शन

Maruti Suzuki Ertiga Kenya

बता दें कि मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने मानेसर प्लांट में हर साल 8.8 लाख यूनिट कारों का प्रोडक्शन करती है। इसमें मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto), मारूति एस प्रेसो (Maruti S Presso), मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift), मारूति बलेनो (Maruti Baleno), मारूति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) और एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) जैसी लोकप्रिय़ कारें है।

संबंधित खबरः सेफ्टी प्रोटोकॉल के साथ Maruti Suzuki की सेल्स व डिलेवरी हुई रिस्टार्ट

कंपनी की अन्य अपडेट में मारूति सुजुकी ने अपने 600 शो-रूम खोल दिए हैं और करीब 55 कारों की डिलेवरी भी शुरू की है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कारों की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं और अधिकारिक डॉक्यूमेंट भी जमा कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी के कर्मी खुद कारों की होम डिलेवरी करेगें।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी