कोरोनाः Automobile उद्योग के लिए बड़ी अपडेट, 3 मई तक नहीं होगा प्रोडक्शन

16/04/2020 - 16:00 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) से जूझ रहा है और भारत में लाकडाउन के पीरिएड को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। हाल ही में भारत सरकार ने एक दिशा निर्देश जारी किया, जिसमें लॉकडाउन के बावजूद 20 अप्रैल से शुरू होने वाले कामों का जिक्र है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि ऑटोमोबाइल (Automobile) कंपनियों को वाहनों का प्रोडक्शन नहीं करने दिया जाएगा।

837795 58308 Ssdurjiqkh 1494925857
[इमेज सोर्स- Scroll.in]
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से शुरू होने वाले कार्यों की लिस्ट में वाहन का प्रोडक्शन शामिल नहीं है। इस तरह यह मानकर चला जा सकता है कि अब 3 मई के पहले वाहनों का प्रोडक्शन शुरू नहीं हो सकेगा। बता दें कि देश मे कार्यरत सभी प्रमुख वाहन निर्माताओं ने अपने प्रोडक्शन प्लांट में अस्थाई रूप से वाहनों को प्रोड्यूज करना बंद कर दिया है।

इन कंपनियों में बंद है प्रोडक्शन

Maruti Suzuki Shuts Gurugram And Manesar Plants Fo

प्रोडक्शन को बंद करने में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India),  हुंडई (Hyundai), होंडा (Honda),  महिंद्रा (Mahindra), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor),  टाटा मोटर्स (Tata Motors), किआ मोटर्स (Kia Motors), अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) और एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) जैसी सभी कंपनियां शामिल हैं।

संबंधित खबरः कोरोनाः डोमेस्टिक Passenger Vehicle के सेल्स और प्रोडक्शन में आई भारी गिरावट

बतातें चले कि कई व्यापारिक संगठनों ने कुछ समय पहले सरकार को चिठ्ठी लिखकर लॉकडाउन के दौरान कामों को शुरू करने की मांग की थी और इकोनोमिक एक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सिंगल शिफ्ट में शुरू करने की बात कही थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिल सकी।

बीएस4 स्टॉक बन सकता है सरदर्द

Toyota Glanza 6038 Fd8e

इतना ही नहीं देश में अभी भी वाहन कंपनियों के पास बीएस4 स्टॉक है, जो लाकडाउन के कारण बिक नहीं सके हैं, जिससे कंपनियों को भारी नुकसान का अंदेशा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने पुराने आदेश को आगे नहीं बढ़ाया है और बीएस4 स्टॉक के सिर्फ 10 प्रतिशत को 10 दिन में बेचने के आदेश दिए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में तारीख आगे बढ़ सकती है, लेकिन शर्त नहीं बदलने वाली है।

संबंधित खबरः कोरोना: देश का सबसे बड़ा Automobile Hub गुरूग्राम खौफ से हुआ वीरान

कई कंपनियां अपने डीलरों के घाटे को कम करने के लिए बीएस4 स्टॉक को वापस मंगाने का फैसला किया है। वाहन कंपनियां अपने वाहनों को बाहरी पड़ोसी देशों में निर्यात कर सकती है। ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा सरकार क्या वित्तीय घाटे को कम करने के लिए व इकॉनमी को बेहतर करने के लिए ऑटो इंडस्ट्री को शुरू करने की इजाजत देगी?

रोज 23,00 करोड़ का नुकसान

Maruti Suzuki Production

बता दें कि पिछले दिनों भारत में वाहन निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अपने एक बयान में कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विभिन्न वाहन निर्माता और पार्ट्स निर्माताओं द्वारा विनिर्माण संयंत्रों के बंद होने से उद्योग को हर दिन 2,300 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।

Corona की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें