कोरोनाः लाकडाउन 4.0 में Maruti Suzuki की 5000 यूनिट डिलेवर

19/05/2020 - 11:11 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) ने पिछले कुछ दिनों में 5,000 से अधिक कारों की डिलीवरी की है। कंपनी ने देश भर में अपने डीलरशिप के लिए व्यापक स्टैंडर्ड तय कर रखे हैं और सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है।  कंपनी ने पहले ही 1,350 से अधिक मारुति सुजुकी शोरूम खोले हैं और 300 से ज्यादा ट्रू वैल्यू आउटलेट ऑपरेशनल अभी पोस्ट बंद हैं।

Maruti 660 113015070947 072816012305 100217034511

ग्राहकों के लिए शोरूम गतिविधियों की शुरुआत पर बात करते हुए, मारुति सुजुकी ने कहा है कि हम उन ग्राहकों की सर्विस देने से खुश हैं जो अपनी पसंदीदा कार को घर लाने का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने सेफ्टी के लिए व्यापक मानदंडों को तय रखा है और यह सुनिश्चित करता है कि उनका कार खरीदने का अनुभव पूरी तरह से सुरक्षित है। ये मानदंड केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों पर आधारित हैं।

डिजिटल माध्यमों को प्रोत्साहन

Maruti Dzire Bs6 Online Configurator 8ce5

कंपनी का कहना है कि हम अपने ग्राहकों को अपनी कार को डिजिटल रूप से चुनने और बुक करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और अपने नए वाहनों की होम डिलीवरी की सुविधा देना चाहते हैं। कोरोना से हर तरह के बचाव के लिए कपीन ध्यान रख रही है।

संबंधित खबरः 50 दिन बाद Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट में बनाई पहली कार

बता दें कि मारुति सुजुकी का नेटवर्क कस्बों में 1,964 शोरूम और 3,086 शहरों में शोरूम तक फैला है। ये सभी शोरूम नए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। शेष शोरूम नियत समय में खुलेंगे यदि वे रेड जोन नहीं हैं या विशेष रूप से किसी स्थानीय दिशानिर्देश द्वारा प्रतिबंधित नहीं हैं।

50 दिनों बाद बनाई पहली कार

Maruti Suzuki S Cross Petrol Front Auto Expo 2020

दूसरी ओर हाल ही में मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के चलते लाकडाउन में मिली छूट के बाद अपने मानेसर (गुरूग्राम) प्लांट में कारों का प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है और 50 दिनों बाद पहली कार बनाई है। बता दें कि इसके पहले कंपनी ने अपने प्लांट में 22 मार्च से ही प्रोडक्शन को बंद कर रखा था।

संबंधित खबरः नई Maruti Suzuki DZire (फेसलिफ्ट) की खरीद पर 45,000 की छूट

बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से कंपनी में केवल एक ही पारी में कार्य होगा और 75 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्य पर रहेंगे। इसे लेकर कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव का कहना है कि कंपनी ने अपने मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन के कार्य को शुरू कर दिया है। कंपनी ने 50 दिनों बाद अपनी पहली कार बनाई है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी