Royal Enfield की नई बाइक की बुकिंग पर 10 हजार की छूट

15/05/2020 - 13:16 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने पोर्टफोलियो की नई बाइक की खरीद पर 10,000 रूपए की छूट दे रही है। कंपनी की ओर से दिया जा रहा ये ऑफर इस महीने के अंत तक मान्य है। इसके अलावा कंपनी बाइक के एसेसरीज या अन्य सामानों की खरीद पर भी 20% की अतरिक्त छूट दे रही है।

Royal Enfield 650 Cc Twins

रिपोर्ट में कहा गया है कि जो ग्राहक इस महीने के अंत तक नई रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) मोटरसाइकिल बुक करते हैं, वे एपेयर, वास्तविक सामान और विस्तारित वारंटी के रूप में 10,000 का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी, किसी भी अतिरिक्त खरीद पर 20% की छूट प्रदान कर रही है।

31 मई तक रहेगा ऑफर

Royal Enfield Classic 500 Scrambler Render With Lu

ये ऑफर 31 मई 2020 तक वैध हैं और सभी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)  बाइक पर लागू हैं। बुकिंग के लिए, ग्राहक या तो ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं या रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है। इसके कारण लोग बाइक की खरीद में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे।

संबंधित खबरः कोरोनाः Royal Enfield के सीईओ कहा: फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी मांग

हालांकि लोग रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के ऑपरेशन शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे और बाइक खरीदना चाहते थे। इसी बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए उनके निरंतर समर्थन और बाइक के लिए जुनून की आभारी है और यह ऑफर उनके लिए एक आभार है। हम अगले महीने तक 300 और लाकाडाउन के कारण बंद आउटलेट शुरू कर सकते हैं।

फिर शुरू हुआ संचालन

Royal Enfield

बता दें कि 1 मई 2020 को निर्माण, औद्योगिक और वाणिज्यिक व्यावसायिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के संबंध में भारत सरकार द्वारा नए दिशानिर्देशों की घोषणा करने के बाद रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) पहले मोटर साइकिल ब्रांडों में से एक था, जो संचालन को फिर से शुरू किया। कंपन के कुछ स्थानों पर डीलरशिप फिर से खुल गए हैं। चेन्नई स्थित कंपनी अपने भविष्य के प्रोडक्ट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन प्रदान करेगी।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी