कोरोनाः डोमेस्टिक Passenger Vehicle के सेल्स और प्रोडक्शन में आई भारी गिरावट

14/04/2020 - 11:56 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कोरोना (Corona_COVID-19) वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है और इस बीच मार्च में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री के आकड़े भी आ गए हैं। इन आकड़ों के मुताबिक भारत में मार्च में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 51% की गिरावट आई है। ये आकड़े ऑटोमेटिव संगंठन SIAM ने जारी किए हैं।

Toyota Fortuner Epic Edition Front Three Quarter
Toyota Fortuner Epic

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि पैसेंजर वाहन की बिक्री पिछले महीने 1,43,014 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,91,861 यूनिट थी। इस तरह यह बिक्री डेटा बताता है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण ऑटो सेक्टर में संघर्ष कर रहा है।

ओवरआल रेसियो

Hero Xtreme 200s Review Action Shots 5 D89b

इसके विपरीत पिछले महीने जारी SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 7.61 प्रतिशत घट गई थी। SIAM ने पिछले महीने कहा था कि चीन में कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण सभी श्रेणियों में वाहन उत्पादन में गंभीर रूप से बाधा उत्पन्न होने की संभावना है क्योंकि भारत में कई वाहन निर्माता पड़ोसी राष्ट्र से अपने कच्चे माल का लगभग 10 प्रतिशत आयात करते हैं।

संबंधित खबरः कोरोना: देश का सबसे बड़ा Automobile Hub गुरूग्राम खौफ से हुआ वीरान

मार्च 2019 में 109,022 यूनिट की तुलना में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में मार्च 2020 में 88.05 प्रतिशत घटकर केवल 13,027 यूनिट रह गई। इसी तरह मार्च 2019 में 66,274 यूनिट की तुलना में मार्च 2020 में थ्री-व्हीलर की बिक्री 58.34 प्रतिशत घटकर 27,608 यूनिट रह गई जबकि टू व्हीलर की बिक्री मार्च 2019 में 1,440,593 यूनिट थी, जबकि अब ये 39.83 प्रतिशत घटकर 866,849 यूनिट रह गई।

सलाना रिपोर्ट

Ashok Leyland December Sales Down 28 Per Cent At 1

इसी तरह मार्च 2019 में 2,180,203 के मुकाबले मार्च 2020 में सभी तरह के वाहनों का प्रोडक्शन 33.61 प्रतिशत घटकर 1,447,345 हो गया। अप्रैल 2019-मार्च 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 17.82 प्रतिशत घटकर 2,775,679 यूनिट रह गई, जबकि अप्रैल-मार्च 2019 में 3,377,389 यूनिट थी और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री अप्रैल में 717,688 यूनिट थी। मार्च 2020 अप्रैल-मार्च 2019 में 1,007,311 यूनिट की तुलना में 28.75 प्रतिशत की गिरावट आई।

Corona की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें