पहली बार भारत मे दिखी 2020 VW Passat फेसलिफ्ट, जानें डिटेल

फॉक्सवैगन ग्रूप अपनी कार 2020 VW Passat पर कार्य कर रही है और हाल ही में यह स्पॉट हुई है। इसके पहले ही इंडियन ऑटो ब्लॉग आपको ये जानकारी दे चुका है कि VW Passat को हमारे देश में बंद किया जा चुका है। इस तरह इस बात की पूरी संभावना है कि नई कार अपने नए अवतार में उपलब्ध होगी और नएई जेनरेशन में कई अपडेट किए जाएंगे।

नई अपडेट के मुताबिक के मुताबिक नई VW Passat फेसलिफ्ट को बीएस6 में अपडेट किया जा रहा है। इसके अलावा डिजाइन में बदलाव के साथ-साथ कई नए इक्वीपमेंट के साथ भी पैक किया जाएगा, जिसमें बम्पर, रेडिएटर ग्रिल, पैसाट ​​लोगो और हेडलाइट और टेल लाइट क्लस्टर आदि शामिल है।

फीचर और पावर

फॉक्सवैगन ने फेसलिफ्ट के साथ Passat में कई नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिनमें IQ.Light LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, MIB3- आधारित इन्फोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं। यह एक ऑनलाइन कनेक्टिविटी यूनिट के साथ लैस है।

यह भी पढ़ेः  दो महीने तक Skoda-Volkswagen में रहेगा शटडाउन, जानिए कारण

पावर की बात करें तो नई कार को कई अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर के साथ है, जो कि 4,200-6,000 rpm पर 190 PS का प्रोडक्शन करता है और 1,500-4,100 rpm पर 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में पेश की जाने वाली कार की पावर ट्यूनिंग में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है औरर यह 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड होगा।

प्राइस और लॉन्चिंग

जहां तक प्राइस की बात है तो आपको बता दें कि 2020 VW Passat भारत में INR 30-35 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी और इसे Q2 2020 से के बाद लॉन्च किया जाएगा। इस अवधि के पहले कोई उम्मीद नहीं की चाहिए।

[इमेज सोर्स: team-bhp.com]

2020 Vw Passat Facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter