Bajaj Auto ने लॉन्च की Bajaj Platina 100 बीएस6, प्राइस 47,763 रूपए

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 47,763 रूपए से शुरू होती है। नई बाइक KS और ES के दो वेरिएंट में उलपब्ध है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

कंपनी ने बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट की प्राइस 47,763 रूपए तय की है, जबकि जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट ग्राहकों के लिए 55,546 रूपए में उपलब्ध है।  दोनों वेरिएंट स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ दो कलर ऑप्शन में है और इनमें रेड और ब्लैक कलर शामिल है।

फीचर्स

प्लेटिना 100 बीएस6 अपने सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश यात्रियों में से एक है और कई फीचर्स के साथ लैस की गई है, जिसमें दिन में जलने वाली एलईडी, आकर्षक हेडलैम्प, ट्यूब-टाइप टायर के साथ अलॉय व्हील, क्रोम हीट शील्ड के साथ ब्लैक-आउट एक्जास्ट, रबर पैर पैड और लंबी व आरामदायक सीट आदि शामिल है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Platina 110 H बीएस6, प्राइस 59,802 रूपए

इसके अलावा प्लेटिना 135 मिमी की टेलिस्कोपिक फॉर्क, 110 मिमी के साथ एसएनएस रियर संस्पेंशन, सीबीएस के साथ फ्रंट में 130 मिमी ड्रम ब्रेक और रियर में 110 मिमी ड्रम ब्रेक शामिल है। हाल ही में कंपनी ने नई बजाज प्लेटिना 110 एच गियर ((Bajaj Platina 110 H Gear ) बीएस6 को 59,802 रुपए के साथ लॉन्च किया हैय़ नई प्लेटिना के डाइमेंशन कुछ इस प्रकार हैः

पावर स्पेसिफिकेशन

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) के नए उक्सर्जन मानदंडो बीएस6 के अनुरूप है और एक अपग्रेड 102cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन पावर लेती है। बेहतर माइलेज और परफार्मेंस के लिए कंपनी ने बाइक के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन को जोड़ा है और ये एयर-कूल्ड मिल 7,500rpm पर 7.9ps की मैक्सिमम पावर और 5,500rpm पर 8.34nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन 4-स्पीड यूनिट है।

Bajaj Platina 100- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter