1.30 करोड़ में BMW 8 Series Gran Coupe लॉन्च, धांसू हैं इसके फीचर्स

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारत में 8 सीरीज ग्रैन कूप लॉन्च (BMW 8 Series Gran Coupe) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शोरूम प्राइस 1.30 करोड़ से शुरू होती हैं। जर्मन वाहन निर्माता कंपनी द्वारा पेश की गई ये कार एक फोर-डोर्स कूप है। कंपनी ने इस कूप को स्टैंडर्ड और एम स्पोर्ट एडिशन के दो ट्रिम में पेश किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक बीएमडब्ल्यू (BMW) जर्मनी में अपने डिंगोल्फिंग प्लांट में इस 8 सीरीज ग्रैन कूप (BMW 8 Series Gran Coupe) का प्रोडक्शन करती है और इस मॉडल को CBU के रूप में भारत में आयात करती है। कंपनी ने इस कार को कई नए मॉडर्न फीचर्स के साथ लैस किया है।

फीचर्स

बीएमडब्ल्यू  8 सीरीज ग्रैन कूप (BMW 8 Series Gran Coupe) के फीचर्स की बात करें तो लेजर हेडलाइट्स, 19-इंच के अलॉय व्हील, फोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 12.3-इंच के आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एप्पल कारप्ले जैसे माडर्न फीचर्स प्राप्त कर रही है।

संबंधित खबरः 2.15 करोड़ में BMW M8 Coupe हुई लॉन्च, स्पीड 350 किमी/घंटा

इसके अलावा इसे सैटेलाइट नेविगेशन के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है, जबकि फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले और 464-वाट, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम इस लक्जरी कूप के अन्य प्रमुख हाईलाइट्स हैं।

स्पेसिफिकेशंस

बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज ग्रैन कूप भारत में केवल 840i इंजन एडिशन में उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि यह 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है जो कि 5000-6,500rpm पर 340ps और 1,600-4,500rpm पर 500nm का टार्क जेनरेट करती है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से डाइरेक्ट रियर व्हील्स पर ड्राइव करता है।

संबंधित खबरः BMW ला रही है 5 Series का फेसलिफ्ट वर्जन, एक्सटीरियर लीक

कंपनी का दावा है कि 8 सीरीज ग्रैन कूप (BMW 8 Series Gran Coupe) इस कांफिग्रेशन में 11.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है और 5.2 सेकंड में 0-100 स्प्रिंट भर सकती हैं। कार के प्राइस की बात करें तो स्टैंडर्ड एडिशन में इसकी शोरूम प्राइस 1.30 करोड़ है, जबकि एम स्पोर्ट एडिशन में इसे 1.55 करोड़ रूपए में खरीदा जा सकता है।

BMW 8 Series Gran Coupe- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter