Mahindra XUV300 बीएस-6 में हुई अपडेट, INR 8.30 लाख की प्राइस में लॉन्च

भारत में कई कारों को बीएस-6 में अपडेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में देश की घरेलू कंपनी महिन्द्रा ने भी अपनी Mahindra XUV300 को बीएस-6 में अपडेट किया है। एसयूवी को लॉन्च करने के साथ ही मार्केट में भी उतार दिया गया है, जिसकी प्राइस 8.30 लाख से लेकर 11.84 लाख रूपए तक है। हालांकि यह लॉन्चिंग केवल पेट्रोल एडिशन के लिए है, जबकि डीजल का आना बाकी है।

अपडेट को लेकर महिंद्रा ने कहा है कि BSUV-VI अपग्रेड के साथ XUV300 के इक्वीपमेंट लाइन को अपडेट नहीं किया गया है। कार अभी भी W4 ग्रेड से शुरू होकर W8 (O) ग्रेड तक जाती है। XUV300 अपग्रेड के बाद करीब INR 20,000 तक महंगी हो गई है।

पावर प्रोडक्शन में नहीं है कोई अपडेट

नई महिंद्रा XUV300 पेट्रोल इंजन का स्पेसिफिकेशन ज्यों का त्यों है। यह 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 5,000 आरपीएम पर 110.1 PS और 2,000-3,500 आरपीएम पर 200 Nm टार्क का प्रोड्यूज करती है। कार अभी भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।

इसे भी पढ़ेः Mahindra XUV300 की रिकॉल से मचा हड़कंप, इस पार्ट में पाई गई प्रॉब्लम

दूसरी ओर महिंद्रा XUV300 के डीजल इंजन भी बीएस-4 में ही है, जो कि 1.5-लीटर के टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलिंडर यूनिट के साथ है। 1,6-2-2,500 आरपीएम पर 116.6 PS और 3,500 आरपीएम पर 300 Nm का टार्क डेवलप करता है। एसयूवी डीजल में भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। इस इंजन को भी BS-VI अपग्रेड भी मिलेगा, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा।

नया इंजन हो रहा है डेवलप

कंपनी की अन्य अपडेट में Mahindra XUV300 के लिए 1.2-लीटर के एस्पिरेटेड डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल को डेवलप किया जा रहा है। इस इंजन को यूरोप में पेश किए जाने की पुष्टि हुई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी डॉ. पवन गोयनका ने बताया कि इस एसयूवी के प्योर इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के रोलआउट में देरी हो रही है। यह वित्त वर्ष 22 की पहली या दूसरी तिमाही में कभी भी आ जाएगा।

Mahindra XUV300- यहां देखिए और भी तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter