BS-VI इंजन से लैस Maruti Suzuki Ertiga पेट्रोल हुई लॉन्च, कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने BS-VI इंजन से लैस Maruti Suzuki Ertiga के पेट्रोल वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। कार का BS-VI मॉडल सिर्फ पेट्रोल ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7,54,689 रुपये से लेकर 10,05,689 रुपये के बीच रखी गई है।

Alto, Baleno, Swift और WagonR के बाद अब Maruti Suzuki Ertiga को भी BS-VI इंजन से लैस कर दिया गया है। ये कार अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। नवंबर 2018 में कंपनी ने इस कार के सेकेंड-जेनेरेशन मॉडल को बाज़ार में उतारा था। औसतन हर महीने इस कार के 8,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है। हाल ही में कंपनी ने Maruti Suzuki Ertiga के सीएनजी वेरिएंट को भी बाज़ार में उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपये रखी गई है। Maruti Suzuki Ertiga का नाम देश की 5 बेस्ट यूटिलिटी व्हीकल में शुमार है।

21 अगस्त को Maruti Suzuki Ertiga के प्रीमियम 6-सीटर वर्जन को लॉन्च किया जा रहा है। इस कार को Maruti Suzuki XL6 नाम दिया गया है। ये कार अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और फीचर रिच है। इस खास वर्जन की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए की जाएगी।

BS-VI Maruti Suzuki Ertiga पेट्रोल की कीमत :-

Ertiga BS-VI पेट्रोल पुरानी कीमत नई कीमत
ERTIGA SMART HYBRID LXI 7,44,689.00 रुपये 7,54,689.00 रुपये
ERTIGA SMART HYBRID VXI 8,16,689.00 रुपये 8,26,689.00 रुपये
ERTIGA SMART HYBRID ZXI 8,99,689.00 रुपये 9,09,689.00 रुपये
ERTIGA SMART HYBRID AT VXI 9,18,689.00 रुपये 9,28,689.00 रुपये
ERTIGA SMART HYBRID ZXI+ 9,50,689.00 रुपये 9,60,689.00 रुपये
ERTIGA SMART HYBRID AT ZXI 9,95,689.00 रुपये 10,05,689.00 रुपये

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter