Yamaha ने बढ़ाई स्पोर्ट बाइक R15 V3.0 बीएस6 की प्राइस

यामाहा (Yamaha) ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक यामाहा वाईजेडएफ-आर-वी3.0 (Yamaha YZF-R15 V3.0) की प्राइस बढ़ा दी है। कंपनी ने इस बाइक की प्राइस में 500 रुपए से 1 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है और इसे अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। यह बाइक ग्राहकों के लिए तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

यामाहा वाईजेडएफ-आर-वी3.0 (Yamaha R15 V3.0) के फीचर्स की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जर मिल रहा है। इसके अलावा यह स्लिपर क्लच जैसे फीचर और सेफ्टी में ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस की गई है।

बढ़ी हुई प्राइस

अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यमाहा वाईजेडएफ-आर-वी3.0 (Yamaha R15 V3.0) के थंडर ग्रे कलर ऑप्शन की प्राइस पहले पहले 1,45,300 रुपए थी, जो अब 500 रूपए बढ़कर 1,45,800 रुपए हो गई है, जबकि 1,47,300 रुपये में आने वाली डार्क नाइट कलर वेरियंट 600 रूपए बढ़कर अब 1,47,900 रुपये हो गई है।

संबंधित खबरः Yamaha लाएगी FZ 25 का बीएस6 अवतार, जल्द होगी लॉन्च

इसी तरह इस स्पोर्ट के बाइक के सबसे पॉप्युलर रेसिंग ब्लू कलर वेरियंट की प्राइस को सबसे ज्यादा यानि 1 हजार रुपए बढ़ाया गया है। इस वेरिएंट की पहले प्राइस 1,45,900 रुपए थी और अब बढ़कर 1,46,900 रुपये हो गई है। ये सभी कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

इसी तरह पावर में यमाहा वाईजेडएफ-आर-वी3.0 (Yamaha R15 V3.0) में 155cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम वाला यह इंजन 19hp की पावर और 14Nm टॉर्क डेवलप करती है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

संबंधित खबरः Yamaha Majesty S 155 से हटा पर्दा, भारत के साथ दूसरे देशों में भी होगी लॉन्च

यामाहा (Yamaha) जल्द ही भारत में अपनी बाइक यामाहा एफजेड25 (Yamaha FZ 25) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है। कंपनी ने बाइक के मैकेनिकल अपग्रेड्स के साथ लुक में भी बदलाव किए हैं और 150cc वेरियंट्स की तरह नई Yamaha FZ 25 का प्रीमियम वेरियंट Yamaha FZS 25 भी उपलब्ध होगी।

Yamaha YZF-R15 V3.0- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter