इलेक्ट्रिक Ambassador भारत में होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक

भारत में एम्बेसडर (Ambassador) कार बहुत लोकप्रिय रही है और अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक एडिशन को लाने पर विचार कर रही है। इस कार को DC2 e Amby (electric Ambassador) के नाम से जाना जाएगा और हाल ही में इसकी लॉन्च डिटेल व स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। दरअसल दिलीप छाबड़िया ने DC2 की लॉन्च योजना और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

बता दें कि दिलीप छाबड़िया की कंपनी DC2 (पहले DC डिज़ाइन) ने डिजिटल रूप से भारत में काफी लोकप्रिय रही एम्बेसडर कार को फिर से डिजाइन किया है और कंपनी ने इलेक्ट्रिक एडिशन में एम्बेसडर की कल्पना की है। तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं यह कार के क्लासिक एडिशन जैसी नहीं दिखती है।

क्या है योजना

रिपोर्ट के मुताबिक DC2 को 'ई एमबी' द्वारा 'इलेक्ट्रिक एम्बेसडर' के रूप में रिपोर्ट किया जा रहा है। प्रोडक्शन एडिशन का नाम अलग हो सकता है और इसमें 'राजदूत' शामिल नहीं है, क्योंकि यह Citroen की मूल कंपनी ग्रुप PSA के स्वामित्व वाला ट्रेडमार्क है।

संबंधित खबरः Tata Sierra EV Concept की 5 खासियत, जिसे आपको जानना चाहिए

हाल ही में दिलीप छाबड़िया ने कहा कि कंपनी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहती है, जो गैसोलीन कारों की तरह चुनौतीपूर्ण न हो। वर्तमान योजना में चार इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ DC2 Amby की पेशकश करने की है। DC2 e Amby हिंदुस्तान मोटर्स के राजदूत की तुलना में चौड़ाई में लगभग 125 मिमी और लंबाई में 170 मिमी ज्यादा है।

कब होगी लॉन्च

इस कार के अब तक 4 प्रोटोटाइप बनाए गए हैं और ये सभी डेवलपमेंट के लिए स्विट्जरलैंड में हैं। DC2 इसे या तो स्वयं लॉन्च कर सकती है या किसी अन्य कंपनी को प्रोजेक्ट के रूप में बेच सकती है। इसे 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार उन मॉडलों में से एक हो सकती है जिन्हें बिना सर्टिफिकेशन के बेचने की अनुमति है।

संबंधित खबरः Tata Nexon EV भारत में लॉन्च, प्राइस 13.99 लाख रूपए से शुरू

बता दें कि हिंदुस्तान एम्बैसडर (Hindustan Ambassador) एक क्लासिक भारतीय कार है और वास्तव में भारत में बनने वाली पहली कारों में से एक थी। इस कार को Hindustan Motors (हिंदुस्तान मोटर्स) ने बनाया था और प्रोडक्शन 29 वर्षों तक जारी रही। 2014 में इस करा को बनाना बंद कर दिया गया। हिंदुस्तान मोटर्स ने कम मांग और बढ़ते वित्तीय मुद्दों के कारण इस कार का निर्माण बंद करने का फैसला किया।

Dc2 E Amby Electric Ambassador- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter