EICMA 2019: Husqvarna Vitpilen 401 और Husqvarna Svartpilen 401 से हटा पर्दा

इटली के मिलान सिटी में चल रहे EICMA 2019 में इंडिया बाउंड Husqvarna Vitpilen 401 और Husqvarna Svartpilen 401 से पर्दा उठ गया है। इन दोनों बाइक को बोल्ट-ऑन-सब-फ्रेम मिल रही है। दोनों बाइक्स में इस फीचर को राइडर की सुविधा के लिए 40mm तक बढ़ाया गया है।

नियमित रीडर्स को पता होगा कि Husqvarna Vitpilen 401 और Husqvarna Svartpilen 401 ट्विन केटीएम 390 ड्यूक पर बेस्ड हैं। इसलिए इस ऑस्ट्रियाई नेक्ड रोडस्टर ने 2017 के बाद से (यूरो-IV / BS-IV मॉडल) एक बोल्ट सब-फ्रेम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

पावर और इक्वीपमेंट

Husqvarna 401 बाइक में एक ही सेटअप होगा। इंजन स्पेसिफिकेशंस भी केटीएम 390 ड्यूक से मिलते-जुलते हैं। इस प्रकार, Husqvarna Vitpilen 401 और Husqvarna Svartpilen 401 में 373 cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, DOHC मोटर है, जो 32 kW या 44 hp की पीक पॉवर पर 37 Nm का अधिकतम टॉर्क पंप करता है। सिंगल-सिलिंडर मिल 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है।

Vitpilen 401 और Svartpilen 401 में सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप आपस में शेयर कर रहे हैं। एंकरिंग डिपार्टमेंट में बाइक बॉश 9MB ड्यूल-चैनल ABS से लैस है। जहां फ्रंट में चार-पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कॉलिपर के साथ 320mm डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ 230 mm रोटर शामिल है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई बाइक के विपरीत प्रोडक्शन कॉसेप्ट में वायर-स्पोक व्हील हैं। सेटअप हुस्वर्ण 401 डुओ में रेट्रो अट्रैक्टिव जोड़ी गई है। दोनों बाइक के अन्य स्पेसिफिकेशन समान हैं, जहां ऑल एलईडी लाइट और एक डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बाइक में उपलब्ध नहीं है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter