अगले साल तक KTM की 6 बाइक भारत में होगी लॉन्च, सेगमेंट 200-390cc

26/09/2019 - 13:52 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ऑस्ट्रियाई टू-व्हीलर निर्माता KTM India अब भारत में मिड (200-390) सेगमेंट की बाइक्स पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने 790 Duke की लॉन्चिंग के अवसर पर कहा कि वह भारत के लिए मिड (200-390) सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Ktm 390 Adventure With Accessories Watermarked 2b1

केटीएम के इस स्पष्टीकरण से स्पष्ट होता है कि आने वाले दिनों में भारत की सड़कों पर केटीएम की कई और नई बाइक देखने को मिलेगी। साथ ही साथ ही भारत में उसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार होगा। फिलहाल भारत में केटीएम के नई बाइक पेश सकती हैं—

1. KTM 390 Adventure

भारत में KTM 390 Adventure साल 2019 की सबसे बहुप्रतीक्षित बाइक में से एक है। नया मॉडल 2020 में लॉन्च हो सकता है। इस बाइक की स्पाई इमेज को भी पहले देखा जा चुका है और  फीचर 390 ड्यूक से काफी मिलती-जुलते हैं। बीएस-6 से अपडेट हुई यह बाइक 373.2 cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन से 9,500 RPM पर 43.5 hp की पीक पावर और 7,250 rpm पर 35 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगी।

2. KTM 250 Adventure

केटीएम KTM 250 Adventure बाइक पर भी कार्य कर रही है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ये नई बाइक 250 ड्यूक के साथ अपने मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन शेयर करेगी। यह बाइक 248.8 cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर द्वारा संचालित होगी, जो BS-IV फॉर्म में, 30 hp की पावर पर 24 Nm का टार्क जेनरेट करेगी।

3. Updated RC series

केटीएम अब अपने RC रेंज की स्टाइल को भी अपडेट कर रही है। अपडेटेड RC series की स्पाई इमेज को पहले भी यूरोप में देखा जा चुका है।  यह बाइक 390 Duke के साथ अपने फीचर शेयर करेगी। नई RC series के प्रमुख अपडेट में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक, ABS (RC390 / RC125 पर सिंगल-चैनल और RC200) को बरकरार रखा जाएगा। ट्रैक-सेंटर एर्गोनॉमिक्स के बदलने की संभावना नहीं है।

4. Updated Duke Series

केटीएम अधिकारियों ने 790 ड्यूक के लॉन्च इवेंट में कहा कि कंपनी पहले से ही 200 ड्यूक को अपडेट कर रही है। ऐसे में 200 ड्यूक के डिजाइन में अपडेट करने के साथ कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भी विस्तार करेगी। यह इंजन बीएस-6 के अनुरूप होगा।

5. Husqvarna 401 Duo

Husqvarna Svartpilen 401 और Vitpilen 401 की स्पाई इमेज भी पहले देखी जा चुकी है। हालांकि अभी इसका भारत आना बाकी है। 401 Duo लिए केटीएम 390 ड्यूक के प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा लेकिन इसमें अलग स्टाइल होगा। Vitpilen 401 कैफ़े-रेसर-प्रेरित डिज़ाइन को कैरी करता है, जबकि Svartpilen 401 एक स्क्रैम्बैब प्रकार का उत्पाद है।

6. Husqvarna Vitpilen 401

हुस्कर्ण 401 डुओ को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन भारत के लिए अभी कंफर्म नहीं है। अभी यह केवल स्वीडिश जैसे देशों में लॉन्च होगी। बाद में भारत में लाया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय बाजार के लिए अभी तक कोई 790 एडवेंचर की कोई खबर नहीं है।

KTM 390 Adventure की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें