भारत में Fisker Ocean e-SUV होगी लॉन्च, संभावित प्राइस और लॉन्च डिटेल जानें

भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजनाओं में इजाफा होता जा रहा है और इसी कड़ी में Fisker Ocean e-SUV को भी भारत में भविष्य में लॉन्च किए जाने की पूष्टि हुई है। इस नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी का पहले ही अनावरण भी हो चुका है और यूएसए में इसकी प्री-बुकिंग शुरू है।

रिपोर्ट की मानें तो अमरिकी कंपनी Fisker साल 2022-27 तक इस नई एसयूवी की 1 मिलियन से भी अधिक यूनिट का प्रोडक्शन कर सकती है। इस कंपनी ने Fisker कर्मा, लग्जरी प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ साल 2008 में डेब्यू किया था और अब Fisker Ocean e-SUV को यूएस में 2021 में बिक्री शुरू हो सकती है।

भारत में कब होगी लॉन्च

यूएस के बाद इसे 2022 तक यूरोपीय बाजारों और चीन में उतारा जाएगा और भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल इस देरी कारण कंपनी का भारतीय बाजार में दीर्घकालिक योजना है। संभावना है कि कंपनी भारत में इसके लिए असेंबल संयंत्र भी स्थापित कर सकती है।

यह भी पढेः Tata Tiago की स्पेशल Wizz Edition होगी रिलॉन्च, 3 अक्टूबर की मिली डेट

भारत को लेकर कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि Fisker Ocean e-SUV एक शानदार एसयूवी है और इसे कम लागत के साथ भारत में पेश किया जा सकता है। हम भविष्य में लोकल रूप से एक अंसेबल यूनिट भी भारत में स्थापित कर सकते हैं।

पावर और प्राइस

Fisker Ocean e-SUV की रेंज की बात करें तो यह 80 kWh की बैटरी के साथ है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 480 किमी की रेंज दे सकती है। हालांकि भारत के लिए कंपनी ने अभी पावर और टॉर्क के रेसियो का खुलासा नहीं किया है। यह आल इलेक्ट्रिक एसयूवी टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

यह भी पढेः Tata Tiago और Tata Tigor नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च

यूएसए में Fisker Ocean टेस्ला मॉडल 3 सेडान को कम करेगी। इसकी शुरुआती प्राइस $ 37,499 (INR 27,01,052.97) है, जो कर क्रेडिट के बाद $ 29,999 (INR 21,60,827.97) तक हो जाती है। अमेरिकी मार्केट में Frisker Ocean की प्राइस $ 37,499 (INR 27,01,052.97) से शुरू होंगी।

[सोर्स: Carandbike]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter