इस एसयूवी के साथ Haima Automobile की भारत में होगी धमाकेदार एंट्री

चीन के वाहन निर्माताओं में हाल ही में एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में एंट्री की है और अब खबर है कि Haima Automobile भारत में अपनी एक खास एसयूवी के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। कंपनी इसके लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रही है।

आपको बता दें कि तीन दशक पुरानी Haima Automobile चीन में अग्रणी वाहन निर्माताओं में से एक है और अब वह भारत में अपने लिए स्पेस तैयार करने की सोच रही है। कंपनी इसके लिए स्थानीय रूप से सरकार से बातचीत कर रही है। कंपनी भारत में इसके लिए सर्वेक्षण भी कर रही है।

इस कंपनी के साथ किया समझौता

रिपोर्ट के मुताबिक Haima Automobile भारत में अपने ऑपरेशन को स्टार्ट करने के लिए बर्ड ग्रुप की सहायक कंपनी बर्ड इलेक्ट्रिक के साथ समझौता किया है। बर्ड ऑटोमोटिव, बर्ड ग्रुप की सहायक कंपनी, भारत में मिनी और बीएमडब्ल्यू वाहनों की राष्ट्रीय डीलर हैं। यह Segway ट्रांसपोर्टरों के वितरण को भी संभालता है।

यह भी पढ़ेः MG Hector Plus (6-सीटर) अहमदाबाद में हुई स्पॉट, इस नए फीचर से होगी लैस

Haima Automobile आगामी ऑटो एक्सपो 2020 शो में ईवीएस के पूरे बेड़े के साथ आने की तैयारी कर रही है। फिलहाल Haima Automobile अपने घरेलू मार्केट में ईवीएस के कई प्रकारों को रिटेल करता है, जिसमें Aishang 360 hatchback, E3 midsize pure electric sedan, E5 B-SUV और E7 MPV आदि शामिल है।

भारत का प्रोडक्ट अभी विचाराधीन

कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में इनमें से कुछ ईवीएस को दिखा सकती है। इसके अलावा रेग्यूलर आईसीई-संचालित बेड़े में F7 7-seat, Formica F5, S7 और बहुत कुछ शामिल हैं। कंपनी अब एसयूवी, एमपीवी और इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी सीरीज को डेवलप कर रही है, जिसके लिए नए Haima Global Architecture (एचएमजीए) प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः MG ZS EV का भारत में हुआ डेब्यू, अगले महीने होगी लॉन्च

भारत के लिए हाइमा प्रोडक्ट फिलहाल अभी विचाराधीन हैं। भारत में कंपनी बी-एसयूवी और सी-एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए, इसी तरह के प्रोडक्ट को पेश कर सकती है।

Haima 8s- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter