Honda शोरूम खुले, लॉन्च होगी नई City, Jazz और 2020 WR-V

भारत में कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के बीच मिली छूट के कारण होंडा इंडिया (Honda India) ने अपने सोरूम रिओपन कर दिए हैं। इसके तहत कंरनी के करीब 118 शोरूम और 155 सर्विस सेंटरों को फिर से खोला है। लिहाजदा अब जल्द ही नई होंडा सिटी (2020 Honda City), होंडा जैज़ (2020 Honda Jazz) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (2020 Honda WR-V) को लॉन्च कर सकती है।

इस बारे में होंडा (Honda) का कहना है कि यह सुनिश्चित करने के लिए डीलरशिप के साथ मिलकर काम कर रहा है कि वे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और दूर करने के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।

सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन

कंपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और स्वच्छता इक्वीपमेंट की उपलब्धता और जनशक्ति तत्परता सहित सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। कंपनी  डिजिटल माध्यमों के व्यापक इस्तेमाल के साथ ग्राहकों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। कंपनी के डीलरशिप पर आने, बिक्री, टेस्ट ड्राइव करने जैसी गतिविधि की जानकारी लेने वाले लोगों के लिए भी विशेष प्रोटोकॉल की भी आवश्यकता सुनिश्चित कर रही है।

संबंधित खबरः 2020 ऑल न्यू Honda City के साथ आउटगोइंग मॉडल की सेल्स रहेगी जारी

हालांकि लॉकडाउन के कारण नई होंडा सिटी (2020 Honda City) की लॉन्च टल गई है और कंपनी ने अनिश्चित काल के लिए मीडिया ड्राइव और स्थगित कर दिया है। इस कार की मीडिया ड्राइव मार्च के मध्य में होने वाली थी, और अप्रैल की शुरुआत तक लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे जून तक लॉन्च किया जा सकता है।

जैज़ और डब्ल्यूआर-वी भी होगी लॉन्च

नई जेनरेशन की होंडा सिटी के अलावा, होंडा शोरूम में जल्द ही होंडा जैज़ (2020 Honda Jazz) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (2020 Honda WR-V) फेसलिफ्ट का भी स्वागत होगा। आउटगोइंग होंडा जैज़ (2020 Honda Jazz) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (2020 Honda WR-V) के विपरीत नए मॉडल बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करेंगे। फिलहाल अभी कंपनी होंडा सिटी  बीएस6 पर 1 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है।

2020 Honda City- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter