भारत में बनी Suzuki Ignis को NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 3 स्टार

भारत में बनी Suzuki Ignis को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले हैं। ये वो कार हैं जिसे अफ्रीका के मार्केट के लिए तैयार किया गया है। इस कार को 'Safer Car for Africa' कैंपेन के तहत क्रैश टेस्ट किया गया।

आपको बता दें कि पिछले साल Vitara Brezza को इसी क्रैश टेस्ट में चार स्टार मिले थे। Suzuki Ignis में डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस हैचबैक को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 9.99 प्वाइंट्स के साथ 3 स्टार मिले। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस कार को 49 में से सिर्फ 8 प्वाइंट मिले।

इस कार को 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से क्रैश कराया गया। इस टेस्ट के दौरान ड्राइवर चेस्ट प्रोटेक्शन में कार का परफॉर्मेंस अच्छा रहा लेकिन, लेग, फुट और हेड प्रोटेक्शन में कार ने अच्छा परफॉर्म किया। वहीं, फ्रंट पैसेंजर के लिए भी ये कार सेफ साबित हुई।

चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के मामले में इस कार का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। क्रैश टेस्ट के दौरान 3 साल के चाइल्ड डमी को काफी नुकसान पहुंचा। इसलिए चाइल्ड सेफ्टी के मामले में Suzuki Ignis को सिर्फ 1 स्टार मिला।

Suzuki Ignis में K12M 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82.94 PS का अधिकतम पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये कार 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।े

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter