फेस्टिव सीजन के बाद Two Wheeler की बिक्री में भारी गिरावट

आर्थिक मंदी और इन्वेंटरी एडजस्टमेंट के कारण साल-दर-साल आधार पर नवंबर में Two Wheeler सेगमेंट की सेल्स में गिरावट देखी जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2019 में टूव्हीलर निर्माता Honda Motorcycle & Scooter India की कुल बिक्री 396,366 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने के दौरान यह बिक्री 418,367 यूनिट तक थी।

दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp ने नवंबर 2018 की तुलना में पिछले महीने 15.31 प्रतिशत बिक्री में गिरावट दर्ज की। कंपनी ने इस साल नवम्बर में जहां 5,16,775 यूनिट की, वहीं पिछले साल यह 6,10,252 यूनिट थी।

इसे लेकर घेरलू Hero Motocorp ने कहा है कि कंपनी अपने BS-VI वाहनों के प्रोडक्शन को को बढ़ाया है और नए उत्सर्जन मानदंडो को देखते हुए कई बीएस-4 मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। कंपनी ने BS-IV वाहनों के उत्पादन में तेजी से वृद्धि करते हुए अपने BS-IV उत्पादों के 50 से अधिक वेरिएंट का उत्पादन बंद कर दिया है।

बजाज पर नहीं पड़ा असर

TVS कंपनी ने नवंबर 2019 में 266,582 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल के इसी महीने में 319,965 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हालाँकि Suzuki Motorcycle India ने नवंबर 2018 में बेची गई 53,058 यूनिट की तुलना में इस साल 60,855 यूनिट की वृद्धि की। वास्तव में, सुजुकी भारत में एकमात्र दोपहिया निर्माता है, जो पिछले कई महीनों से लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है।

बजाज ऑटो पर घाटे का कोई खासा असर नहीं पड़ा है। बजाज ऑटो की कुल बिक्री 0.9 फीसदी घटी है, जो 403223 यूनिट्स रहा, जबकि नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 406930 यूनिट्स का था। घरेलू बाजार में नवंबर में 11.5 फीसदी की गिरावट रही और पिछले साल 234818 यूनिट्स के मुकाबले कुल बिक्री 207,775 यूनिट्स की रही।

बढ़ा निर्यात  


Bajaj Motorcycles की बात करें, तो नवंबर में न्यनतम 0.8 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है। नवंबर में 343446 यूनिट्स बाइक्स की बिकीं, जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 346,544 यूनिट्स का था। वहीं कुल निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में 195,448 यूनिट्स बाहर भेजी गईं, जबकि पिछले साल यह संख्या 172,112 यूनिट्स थीं।

Revolt RV 400- यहां देखें इस शानदार बाइक की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter