Maruti Baleno RS हमेशा के लिए बंद, बीएस6 में भी नहीं होगी अपडेट, जानें कारण

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मारुति बलेनो आरएस (Maruti Baleno RS) को बंद कर दिया है। मतलब अब यह मॉडल मार्केट में उपलब्ध नहीं हो सकेगी और इसे बीएस6 में भी अपडेट नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी डीलरशिप पर स्टॉक खत्म होने तक यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी, लेकिन उसके बाद प्रोडक्शन या सेल्स नहीं की जाएगी।

बताया जा रहा है कि मारति सुजुकी यह कदम कार की कम मांग के कारण उटा रही है। कार की कम बिक्री के पीछे का सबसे बड़ा कारण इसका बहुत महंगा होना और रेग्यूलर बलेनों की तरह होना ही था। यह कार खुद रेग्यूलर कार से अलग रखने में सफल नहीं हो सकी थी। Maruti Baleno RS को भारत में मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था और जनवरी 2019 में इसे नया रूप दिया गया था।

स्टॉक खत्म होने तक रहेगी उपलब्ध

तीन साल के बाद भी मार्केट में यह ट्रिम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है। मार्च 2017 में लॉन्च के समय, Maruti Baleno RS की प्राइस 8.69 लाख रूपए थी, जबकि जनवरी 2019 में फेसलिफ्ट के साथ 8.76 लाख रूपए हो गई थी। सितंबर 2019 में कंपनी ने मार्च 2020 से पहले अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए प्राइस घटाकर 7.89 लाख कर दी थी।

यह भी पढ़ेः 4 सालों में Maruti Baleno ने की 6.5 लाख यूनिट की रेकॉर्ड बिक्री

हुड के तहत Maruti Baleno RS कार K10C 1.0L बूस्टरजेट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह इंजन 5,500rpm पर 75 किलोवाट (101.97ps) और 1,700-4,500 rpm पर 150nm का टार्क जेनरेट करती है। कार का माइलेज लगभग 21.1 किमी/लीटर है। इस इंजन को जापान से लाया गया है। इसके विपरीत रेग्यूलर Maruti Baleno ने पिछले चार सालों में 6.5 लाख यूनिट की रेकॉर्ड बिक्री की है।

Maruti Baleno- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter