Maruti Ertiga हुई 1.5- लीटर डीज़ल इंजन से लैस, जानें कीमत

Maruti Suzuki Ciaz को नए E15A 1.5-लीटर डीज़ल इंजन से लैस करने के बाद कंपनी ने अब Maruti Ertiga को भी 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस कर दिया है। Maruti Suzuki Ertiga 1.5-लीटर डीज़ल इंजन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.86 लाख रुपये रखी गई है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा

इंजन स्पेसिफिकेशन

ये नया E15A 1.5-लीटर DDiS 225 डीज़ल इंजन करीब 95.17 PS का पावर और 225Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये इंजन 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

कंपनी का कहना है कि इन इंजन में NVH लेवल को कम कर दिया गया है। इसके अलावा ये इंजन पिछले इंजन की तुलना में ज्यादा रिफाइन है और पावर डिलिवरी अच्छी देता है। साथ ही इसके वाइब्रेशन में भी कमी की गई है।

सेकेंड जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इस कार की बिक्री कंपनी के रेग्युलर डीलरशिप 'Maruti Suzuki Arena' से की जाती है। ये कार बीते कई सालों से ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। इसलिए कंपनी को कार के नए अवतार से भी काफी उम्मीदें हैं। मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और लगातार ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्रोडक्ट्स बाज़ार में लेकर आती रही है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा

Maruti Ertiga 1.5L DDiS 225 की कीमत

Ertiga 1.5L DDiS 225 VDi - 9.86 लाख रुपये
Ertiga 1.5L DDiS 225 ZDi - 10.69 लाख रुपये
Ertiga 1.5L DDiS 225 ZDi+ -11.20 लाख रुपये
(एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter