Maruti Suzuki Ignis ने छुआ 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

मारुति सुजुकी की मशहूर कार Ignis ने एक नया मुकाम हासिल किया है। Maruti Suzuki Ignis की अब तक 1 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है जो इस कार की सफलता की कहानी कह रही है। Maruti Suzuki Ignis को काफी पसंद किया जा रहा है और हर महीने इस कार के करीब 3 हज़़ार यूनिट्स की बिक्री हो रही है।

फरवरी 2019 में कंपनी ने Maruti Suzuki Ignis के 2019 मॉडल को लॉन्च किया था जिसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया था। इस कार को अब को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स से लैस कर दिया गया है। इसके अलावा कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

मारुति सुजुकी इग्निस

 

इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी इग्निस 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। ये इंजन 83 बीएचपी का पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT यूनिट का ऑप्शन दिया गया है। पहले कंपनी इस कार का डीज़ल वर्जन भी बाज़ार में उपलब्ध था। लेकिन, बिक्री कम होने की वजह से जून 2018 में कंपनी ने कार के डीज़ल वर्जन का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

फीचर्स

डिजाइन और स्टाइलिंग की बात करें तो मारुति इग्निस में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप लगाया गया है। वहीं, कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक की भी सुविधा है।

Maruti Suzuki Ignis की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख रुपये के बीच है। इस कार की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप 'नेक्सा' के ज़रिए की जाती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter