रिफ्रेश होगी Maruti Suzuki Swift, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

मारूति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) अपनी लोकप्रिय हैचबैक मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च करने की योजना बना रही है और कंपनी ने इसे इस साल के फेस्टिव सीजन में मार्केट में उतार सकती है। कंपनी इस कवायद से अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहती है और मार्केट में दबदबा बनाए रखना चाहती है।

एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि स्विफ्ट के फेसलिफ्ट अवतार (Maruti Suzuki Swift) कई अपग्रेड प्राप्त होंगे इसके फ्रंट रेडिएटर ग्रिल के लिए नया हनीकॉम्ब मेश डिजाइन दिया जाएगा और क्रोम स्ट्रिप ग्रिल को दो भागों में बांटा जा रही है। कार के फ्रंट बम्पर का लुक अब पहले की तुलना में ज्यादा आक्रामक होगा और ओवरआल डिजाइन और लुक हद तक वर्तमान जेनरेशन से अलग होने की उम्मीद नहीं है।

इक्वीपमेंट

मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और कलर ऑप्शन भी प्राप्त होंगे और इंडिया के लिए रिफ्रेशन की जानें वाली कार को कुछ नए कलर ऑप्शन भी प्राप्त हों सकते हैं। हालांकि नए अलॉय व्हील्स के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी कंपनी की ओर से पूष्टि होना बाकी है।

संबंधित खबरः 10.88 लाख की प्राइस में Maruti Swift जापान में लॉन्च, भारत में कब?

इसी तरह इंटारियर के डिटेल सामने नहीं आए हैं। पर स्विफ्ट फेसलिफ्ट के साथ वरेतमान मॉडल के केबिन लेआउट को बनाए रखने की उम्मीद किया जा सकता है। इंटीरियर में हम सीट अपहोल्ड्री और एसेंट्स में बदलवा देख सकते हैं और कार को मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। कार को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स भी जोड़ सकती है।

पावर और प्राइस

हुड के तहत नई स्लिफ्ट को K12N DualJet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इस इंजन का इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च की गई नई डिजायर फेसलिफ्ट (Maruti DZire Facelift) में किया गया है, जो कि 90ps की मैक्सिमम पावर और 113nm का टॉर्क डेवलप करती है। इस यूनिट को स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है, इसलिए कार फ्यूल इकोनमी रेटिंग पहले की तुलना में बेहतर होगी।

संबंधित खबरः नई 2020 Maruti Swift का फेसलिफ्ट अवतार, ब्रोशर विदेश से लीक

प्राइस की बात करें तो वर्तमान जेनरेशन के मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की प्राइस 5.19 लाख रुपए से 8.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। लिहाजा नई स्विफ्ट की प्राइस में थोड़ी वृद्धि होना लाजमी है। अपग्रेड होने के बाद मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) का फोर्ड फिगो (Ford Figo), हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) और टाटा टियागो (Tata Tiago) जैसी कारों से मुकाबला होगा।

Maruti Suzuki Swift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter