MG Hector भारत में पेश, जून से शुरू होगी बुकिंग और डिलिवरी

MG Hector ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। इस एसयूवी को बुधवार को भारत में पेश कर दिया गया। इस नई एसयूवी की बुकिंग और डिलिवरी जून से शुरू की जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने इसकी कीमतों का भी ऐलान नहीं किया है।

डायमेंशन

MG Hector दिखने में काफी बड़ी नज़र आ रही है। इसका फ्रंट एंड काफी अपील कर रहा है। इस सी-एसयूवी की लंबाई 4,655mm, चौड़ाई 1,835mm और ऊंचाई 1,760mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,750mm है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, डबल फ्लोटिंग इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, 17-इंच के डुअल टोन मशीन्ड एलॉय व्हील लगाए गए हैं।

इंटीरियर

कार का इंटीरियर भी शानदार है।

कार का इंटीरियर भी शानदार है। इसमें 7-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, लेदर अपहोल्सट्री, रिक्लाइनिंग सेकेंड-रो सीट, 8-कलर एंबिएंट लाइटिंग, 10.4-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर, 4-ट्वीटर, सबवूफर, एम्प्लिफायर, डुअल टोन पैनारोमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में 50 कनेक्टेड व्हीकल फीचर्स दिए गए जो सबका ध्यान आकर्षित करेंगे।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए भी कंपनी ने इस एसयूवी में कई सुविधाएं दी हैं।

सेफ्टी के लिए भी कंपनी ने इस एसयूवी में कई सुविधाएं दी हैं। MG Hector को 4 डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, इएसपी, टीसीएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। ये एसयूवी चार ग्रेड - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन

MG Hector भारत में एक 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (143PS/250Nm) और एक 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीज़ल इंजन (170 PS/350Nm) के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस एसयूवी में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया जो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। इस हाइब्रिड इंजन की मदद से फ्यूल इकोनॉमी में 12 फीसदी का सुधार होगा।

ये एसयूवी चार ग्रेड - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

कंपनी ने फिलहाल इस नई एसयूवी की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, खबरों के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15-20 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter