MV Agusta Brutale 1000RR की डिटेल हुई लीक, जानें कब होगी लॉन्च

इटालियन बाइक निर्माता कंपनी MV Agusta ने पहले ही कहा था कि वह Serie Oro के एक किफायती और लिमिटेड एडिशन पर कार्य कर रही है। हाल ही में लीक हुए डॉक्यूमेंट से पता चला है कि इस बाइक को कंपनी इस बाइक को MV Agusta Brutale 1000RR नाम  दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बाइक को ‘RC’ एडिशन में भी पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक यह नई बाइक Brutale 1000 Serie Oro पर बेस्ड होगी। इसकी स्टाइलिंग और डिजाइन को Serie Oro से लिया जाएगा। इस बाइक में नए टैंक एक्सटेंशन के साथ एक शार्प टैंक, फुल-एलईडी हेडलैंप, एयर इनलेट्स मिल सकता है। इसके अलावा  MV Agusta Brutale 1000RR में स्प्लिट सीट, एलईडी टेल लाइट और एग्ज़हॉस्ट सेटअप लगा होगा।

इसे भी पढ़ेः MV Agusta F3 800 RC भारत में लॉन्च, कीमत 21.99 लाख रुपये

इंजन और पावर

MV Agusta Brutale 1000RR को इनलाइन-फोर-सिलिंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो कि 205 बीएचपी का अधिकतम पावर और 115Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम होगा। हम मानकर चल सकते हैं कि कंपनी बाइक की परफार्मेंस के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। यानि यह बाइक एक शानदार बाइक होगी।

कीमत

बाइक का वज़न 208 किलो होगा, जो कि Serie Oro के बराबर है। इसके बावजूद यह कार्बन-फाइबर पार्ट्स के साथ नहीं होगा। कंपनी इस बाइक की लागत को कम रखेगी। हम 2019 EICMA में Brutale 1000RR और Brutale 1000RC के अनावरण की उम्मीद कर सकते हैं। इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता सकता है। हालांकि अभी कीमत को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़ेः Ducati Diavel 1260 अगस्त में देगी भारतीय बाज़ार में दस्तक

बता दें कि भारत इन दिनों 1000 सीसी सेगमेंट बाइक का भी मार्केट बनता जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई विदेशी बाइक निर्माता जैसे- यामाहा, कावासाकी इस सेगमेंट में अपना हाथ आजमा रहे हैं। भारतीय बाजार में अपनी उम्मीदों को देखते हुए MV Agusta ने बहुत पहले ही एक लिमिटेड एडिशन की बाइक की घोषणा कर दी थी। इसलिए कंपनी अपनी नई बाइक को लिमिटेड एडिशन में पेश कर सकती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter