तीन वेरिएंट के साथ MV Agusta Dragster 800 RR भारत में हुई लॉन्च, जानें डिटेल

11/10/2019 - 12:12 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

काइनेटिक ने भारतीय बाजार में MV Agusta सीरीज के नए प्रोडक्ट की घोषणा की है और MV Agusta Dragster 800 RR को लॉन्च किया है। यह सीरीज 800 RR, 800 RR America और 800 RR Pirelli के तीन ऑप्शन में उपलब्ध है।

Mv Agusta Dragster 800 Rr Full Range Right Front Q

कंपनी ने Dragster 800 RR फैमिली के एन्ट्री लेवल की प्राइस INR 18.73 लाख तय की है। बाइक को दो कलर ऑप्शन आइस पर्ल व्हाइट एंड डार्क मैट ग्रे और एक नॉर्डो ग्रे और डार्क मेट ग्रे में पेश किया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

Mv Agusta Dragster 800 Rr America Bc17

Dragster 800 RR स्पेशल एडिशन में भी उपलब्ध होगी और केवल 200 .यूनिट ही उपलब्ध होगा। लॉन्चिंग को लेकर मोटरॉयले काइनेटिक के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमने भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए दुनिया में बेहतरीन बाइक लाने के अपने उद्देश्य को मजबूत किया है और लगातार हमारे असाधारण उत्पाद प्रदर्शनों और सेवा के निर्माण पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः MV Agusta Turismo Veloce 800: भारत में 29 अगस्त को होगी लॉन्च

पावर डिपार्टमेंट में तीनों बाइक में 798cc के लिक्विड-कूल्ड, 3-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, 140ps की मैक्सिमम पावर पर 87nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यहां होगी उपलब्ध

Mv Agusta Dragster 800 Rr A9a1

नई एमवी अगस्ता मोटरसाइकिल को काइनेटिक की डीलरशिप द्वारा ठाणे-मुंबई, वाशी, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोच्चि में मोटरॉयले में बुक किया जा सकता है। कंपनी अहमदाबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और अन्य महत्वपूर्ण बाजारों में नए आउटलेट के साथ अपनी पहुंच का विस्तार करने की योजना बना रही है।

MV Agusta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी