MV Agusta F3 800 RC भारत में लॉन्च, कीमत 21.99 लाख रुपये

MV Agusta ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने MV Agusta F3 800 RC को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, भारत में इस बाइक के सिर्फ 6 यूनिट्स बेचे जाएंगे। MV Agusta F3 800 RC की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई है। ये लिमिटेड एडिशन बाइक अपने स्टैडर्ड F3 800 मॉडल से करीब चार लाख रुपये ज्यादा है।

MV Agusta F3 800 RC के साथ एक ‘रेसिंग किट’ दी जा रही है। इसमें एससी प्रोजेक्ट टाइटेनियम एंड कार्बन फाइबर एग्जहॉस्ट, रेस स्पेसिफिकेशन ईसीयू विद स्पेशल मैपिंग एंड रेस राइडर मोड, फाइबर ग्लास पिलियन काऊ, कार्बन फाइबर बिट्स और अल्युमीनियम ब्रेक एंड क्लच लीवर शामिल है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

MV Agusta F3 800 RC में 798 सीसी, इन-लाइन 3-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 148 hp का अधिकतम पावर देता है। बाइक का रेसिंग किट से बढ़ा कर 153 hp कर देता है। ये इंजन 88Nm का टॉर्क देता है। इस किट की बदौलत बाइक के वजन में कमी होकर 165 किलोग्राम हो गया है। वजन कम होने और पावर आउटपुट बढ़ जाने की वजह से बाइक का परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है। बाइक की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे है।

फीचर्स

इस बाइक के हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 43mm Marzocchi अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और Sachs रियर मोनोशॉक लगा है। ब्रेकिंग के लिए बाइक को Brembo कैलिपर्स और डुअल फ्रंट डिस्क और सिंगल रियर डिस्क लगाया गया है।

इसके अलावा बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, चार राइड मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड शिफ्टिंग, Bosch 9 प्लस एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद रेस मोड, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर-व्हील लिफ्ट-अप मिटिगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter