MV Agusta Turismo Veloce 800: भारत में 29 अगस्त को होगी लॉन्च

MV Agusta Turismo Veloce 800 भारतीय बाजार में 29 अगस्त 2019 को लॉन्च होने जा रही है। यह मिडलवेट टूरर बाइक Brutale 800 और F3 800 के साथ अपना इंजन शेयर करती है। MV Agusta लाइनअप में Turismo Veloce 800 अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक प्रीमियम प्राइस टैग के साथ होगी।

साल की शुरुआत में दावा किया गया था कि इस नई बाइक की प्राइस 20.18 रूपए हो सकती है। इंटरनेशनल लेवल पर बाइक- Standard, Lusso, Lusso SCS और RC SCS के चार वेरिएंट में बेची जाती है। हालांकि इंडियन स्पेक का विवरण अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है।

इंजन और पावर

MV Agusta Turismo Veloce 800 एक 798 cc के इनलाइन तीन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट लैस है, जो 10,150 आरपीएम पर 110 hp और 7,100 आरपीएम पर 110 hp का अधिकतम पावर जेनरेट करती है। मोटर 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। कंपनी का दावा है कि बाइक की रफ्तार 230 किमी/घंटा तक है।

इसे भी पढ़ेः नए कलर के साथ Kawasaki Ninja ZX-10R हुई लॉन्च, कीमत 13.99 लाख रूपए

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो यह फ्रंट में ड्यूल 320MM फ्लोटिंग डिस्क और रियर में सिंगल 220mm डिस्क के साथ है। इस पैकेज में राइड-बाय-वायर थ्रोटल, चार राइडिंग मोड, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, बॉश 9 प्लस एबीएस और रियर व्हील लिफ्ट-अप शामिल हैं।

स्टाइलिंग और प्राइस

स्टाइलिंग में भी Turismo Veloce 800 का जवाब नहीं है। इसमें एक लंबे विंडस्क्रीन के साथ एक टूरिंग फ्रेंडली सेमी-फेयरिंग डिज़ाइन है। अन्य प्रमुख फीचर्स में फ्रंट ब्लिंकर, ट्रिपल एक्जिट आउटलेट और स्विंगआर्म शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेः Indian FTR 1200 रेंज की 3 शानदार बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 14.99 लाख से शुरू

लॉन्च होने के बाद MV Agusta Turismo Veloce 800 का भारत में  Ducati Multistrada 950 और Triumph Tiger 800 से मुकाबला होगा। इन दोनों बाइक्स की प्राइस क्रमशः 12.84 लाख रूपए और 11.99 लाख रूपए है। हालांकि Turismo Veloce 800 के अंतिम प्राइस का खुलासा लॉन्च के साथ ही होने की उम्मीद है।

MV Agusta- यहां देखें इस शानदार बाइक की कुछ तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter