Indian FTR 1200 रेंज की 3 शानदार बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 14.99 लाख से शुरू

20/08/2019 - 13:29 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

क्रूजर बाइक का निर्माण करने वाली अमेरिका की मशहूर कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए FTR 1200 की शानदार बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल FTR 1200, FTR 1200 S और FTR 1200 S Race Replica के तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शो-रूम कीमत क्रमशः 14.99 लाख, 15.99 लाख और 17.99 लाख है। बाइक की बुकिंग 2 लाख रूपए देकर कराई जा सकती है।

Indian Ftr 1200 Range India Launch Right Front Qua

इस अवसर पर मीडिय़ा से बात करते हुए पोलारिस इंडिया के  मैनेजिंग डायरेक्टर और कंट्री हेड पंकज दुबे ने कहा कि हम लगातार इंडियन मोटरसाइकिल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें FTR मॉडल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका एक स्टाइलिंग मोटरसाइकिल है। इसे हाइवे के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसे भी पढ़ेः ये हैं भारत की सबसे सस्ती और माइलेज वाली 5 बाइक, कीमत 55,000 रूपए के अंदर

लॉन्चिंग इवेंट में इस अमेरिकी बाइक निर्माता ने एक लीजिंग प्रोग्राम की भी घोषणा की है। कंपनी ने ओरिक्स लीजिंग कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इसके माध्यम से कंपनी बाइक लवर्स को लक्जरी बाइक लीज पर उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा है कि लोग FTR 1200 को 39,999 प्रति माह की दर से तीन साल के लिए लीज पर ले सकते हैं।

फीचर

Indian Ftr 1200 Range India Launch 6 6e9c

FTR सीरीज के अन्य फीचर में आल एलईडी लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4.3 इंच का एलसीडी टचस्क्रीन, फास्ट-चार्ज कैपसिटी और क्रूज़ कंट्रोल के साथ यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। टचस्क्रीन डिस्प्ले को दस्ताने के साथ भी संचालित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेः Ducati Scrambler 1100 के दो और नए वेरिएंट होंगे लॉन्च, जानें डिटेल

FTR 1200 में एक ट्रेली फ्रेम का उपयोग किया गया है। इसे स्पोर्टी एर्गोनॉमिक्स फीचर भी मिल रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह तीनों बाइक ग्राहकों के लिए एक फ्लेक्सिबल पैक है, जिसमें से वह अपनी पसंद की बाइक को चुन सकता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Indian Ftr 1200 Range India Launch Taillight And E

परफार्मेंस की बात करें तो FTR 1200 बीएस- IV 1,203 सीसी वी-ट्विन सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर से लैस है, जो 123 hp की पीक पावर पर 120 Nm का मैक्सिमम टार्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः Yamaha BS-6 टू-व्हीलर्स की कीमतों में हुई 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि

बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और रेन देखने को मिलेंगे, जो कि सेंसिटिव स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS और व्हीली कंट्रोल से लैस है। मोटरसाइकिल में एक चेन फाइनल ड्राइव का उपयोग किया गया है।

Indian Motorcycle की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी