बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की धांसू कॉम्पैक्ट SUV BMW X1 फेसलिफ्ट, प्राइस 35.90 लाख

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India)  ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट लक्जरी एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स 1 (BMW X1) फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 35.90 से लेकर 42,90 लाख रूपए तक है। इस फेसलिफ्ट मॉडल से पहली बार मई 2019 में पर्दा हटा था। अब इसे तीन नए कलर ऑप्शन के साथ भारत के मार्केट में उतार दिया गया है।

बीएमडब्लू एक्स 1 के तीन कलर ऑप्शन में जुकारो बेज मेटैलिक, मिसानो ब्लू मेटालिक और बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल स्टॉर्म बे मेटालिक शामिल हैं। हालांकि जुकारो बेज मेटैलिक कलर ऑप्शन भारत में उपलब्ध नहीं होगी। डिजाइन की बात करें तो एक्सटीरियर बहुत ही ज्यादा शॉर्प है और इसे ग्लोबल मॉडल से लिया गया है।

डिजाइन और अपग्रेड

अपडेट किए गए मॉडल में नया फ्रंट-एंड है, जिसमें बड़ा बीएमडब्ल्यू ग्रिल, अपग्रेड हेडलैम्प्स के साथ शार्पर लाइटिंग आइकॉन, लोअर ग्रिल और एयर इंटेक्स और एकीकृत एलईडी फॉग लैंप के साथ नया बम्पर है। रियर में फुल एलईडी टेक्नोलॉजी वाले कॉम्बिनेशन लैंप में नए ग्राफिक्स हैं और बॉडी-कलर एप्रन के साथ एग्जॉस्ट टेलपाइप्स का अनुपात 70 से 90 मिमी तक बढ़ाया गया है।

संबंधित खबरः नई BMW X1 (फेसलिफ्ट) इस पेट्रोल इंजन के साथ भारत में होगी लॉन्च

इंटीरियर में बीएमडब्ल्यू एक्स 1 में एक नया, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें सैट-नेव और वायरलेस एप्पल कारप्ले है लेकिन यह यूनिट भारत में उपलब्ध नहीं है। इस मॉडल में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं है, जबकि Q3 2020 (अक्टूबर-दिसंबर 2020) में आने वाली 2020 मर्सिडीज GLA इस फीचर को पेश करेगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 BMW X1 के वेरिएंट्स को दो BS6 पेट्रोल और दो BS6 डीजल इंजन में बांटा गया है। कार के एंट्री-लेवल sDrive20i SportX और मिड-स्पेक X1 sDrive20i xLine के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 189 bhp पावर और 280 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

संबंधित खबरः BMW 5 सीरीज की 530i Sport हुई लॉन्च, प्राइस 55.40 लाख रूपए

BMW ने SUV के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध कराया है जो 189 bhp पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दोनों इंजन को स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4 ड्राइविंग मोड्स - ईको, प्रो, कम्फर्ट, स्पोर्ट दिए गए हैं।

माइलेज और प्राइस

माइलेज की बात करें तो विभिन्न वेरिएंट में आपको अलग-अलग माइलेज देखने को मिलेगी, जिसमें क्रमशः 14.82 किमी/लीटर 14.82 किमी/लीटर 19.62 किमी/लीटर और 19.62 किमी/लीटर है। आप नीचे कार के विभिन्न वेरिएंट की प्राइस देख सकते हैं।

  • X1 sDrive20i SportX INR 35.90 लाख
  • X1 sDrive20i xLine INR 38.70 लाख
  • X1 sDrive20d xLine INR 39.90 लाख
  • X1 sDrive20d M Sport INR 42.90 लाख

* एक्स-शोरूम इंडिया

2020 BMW X1 Facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter