नई Maruti Suzuki Ignis भारत में लॉन्च, प्राइस में भी हुई वृद्दि

घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपनी नई कार Maruti Suzuki Ignis को लॉन्च कर दिया है। यह इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन है और इसकी प्राइस में भी वृद्धि हुई है। नई इग्निस की प्राइस 4.89 लाख रुपए से शुरू है, जबकि टॉप वेरिएंट की प्राइस 7.20 लाख रुपए तक जाती है।

मारूति सुजुकी ने Maruti Suzuki Ignis के डिजाइन और लुक में भी बदलाव किए हैं और इसके पहले इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी पेश किया था, जिसके एक हप्थ बाद ही इसे अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि देखने पर आपको मारुति इग्निस फेसलिफ्ट का ओवरऑल प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह दिखेगा। लेकिन फ्रेश लुक देने के लिए कार में कई अपडेट किए गए हैं।

फीचर्स और इंटीरियर

Maruti Suzuki Ignis के फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल दी गई है, जो इसे स्पोर्टी बनाता है और फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर भी लुक को शानदार बनाने में मदद करते हैं। आउटगोइंग मॉडल के विपरीत नई कार में फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर शामिल किए गए हैं।

संबंधित खबरः 2020 Maruti Ignis से ऑटो एक्सपो 2020 में उठा पर्दा, बुकिंग शुरू

कंपनी ने इस कार को कई नए कलर ऑप्शंस में पेश किया है, जिसमें ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू शामिल है। इसी तरह इंटीरियर का लेआउट और डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है, जबकि 7-इंच टचस्क्रीन के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम बिल्कुल नया है। यह ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। कार में पहली बार एस-कनेक्ट कनेक्टिविटी सुइट एक ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है।

पावर आउटपुट

Maruti Suzuki Ignis के नए वर्जन को BS6 नार्म्स के 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन के साथ लैस किया गया है, जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन में है। कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Suzuki Ignis- प्राइस

  • बीएस4 इग्निस सिग्मा- 4,83,320 रूपए, बीएस6 सिग्मा- 4,89,300 रूपए
  • बीएस4 इग्निस डेल्टा - 5,66,800 रूपए, बीएस6- डेल्टा (AGS)- 6,13,800 रूपए
  • बीएस4 इग्निस जेटा- 5,89,300 रूपए, बीएस6 Zeta (AGS)- 6,36,300 रूपए
  • बीएस4 इग्निस अल्फा- 6,72,800 रूपए, बीएस6 अल्फा (AGS)- 7,19,800 रूपए

2020 Maruti Ignis- यहां देखें इस शानदार कार की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter