2020 Auto Expo में होगा Okinawa Oki100 का डेब्यू, Revolt RV400 से मुकाबला

सितम्बर में Okinawa Oki100 इलेक्ट्रिक की जानकारी सामने आई थी और कहा गया था कि साल 2019 में इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस बाइक को प्रमुख रूप से कंपनी रिवॉल्ट आरवी 400 के कंपटीटीर के रूप में बताया था और अब खबर है कि इसे 2020 ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा। इसके बाद लॉन्च की जाएगी।

एक रिपोर्ट के हवाले से कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आगामी ओकिनावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का कोड Oki100 है और फरवरी 2020 तक इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 1 लाख रूपए तक हो सकती है। ओकीनावा की इस बाइक में 100% लोकल पार्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

बता दें कि ओकिनावा वर्तमान में भारतीय बाजार में i-Praise +, Praise Pro, Ridge +, Raise, Ridge 30, Ridge और Praise के सात मॉडल के साथ उपलब्ध है। ओकिनावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में स्वैपेबल, ली-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 150 किमी की रेंज पेश करेगी और फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपरोट् करेगी।

यह भी पढ़ेः Okinawa की नई इलेक्ट्रिक बाइक होगी लॉन्च, Revolt RV400 से होगा मुकाबला

कंपनी का दावा है कि बाइक 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह कॉकपिट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ होगी। यह कहा जा रहा है जो बाइक स्केल में देखी जा रही है प्रोडक्शन मॉडल मॉडल उसके विपरीत होगा।

ब्रेकिंग डिपार्टमेंट और प्राइस

ब्रेकिंग डिपार्टमेंट में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक शामिल होंगे, जबकि सेफ्टी नेट में सिंगल-चैनल ABS शामिल होगा। भारत में लॉन्च होने के बाद ओकिनावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का रिवॉल्ट आरवी 300 और रिवॉल्ट आरवी 400 के मुकाबले लाभ होगा।

यह भी पढ़ेः एक बार फिर Okinawa Lite electric आया नज़र, जल्द होगा लॉन्च

टॉप-स्पेक रेवोल्ट आरवी 400 प्रीमियम INR 1,47,963 * के प्रभावी मूल्य पर पेश किया गया है, जबकि INR 1,10,963 * के लिए सस्ती रिवॉल्ट RV 300 रिटेल की जा जाती है। ओकिनावा ऑटोटेक भी उन कुछ इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में से है जो FAME-II मानदंडों का अनुपालन करते हैं और सब्सिडी से लाभान्वित होते हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter