Aprilia Storm 125 की कीमत का ऐलान, जून में शुरू होगी डिलिवरी

Piaggio ने भारतीय बाज़ार में Aprilia Storm 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। Aprilia Storm 125 की एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी गई है। ये भारत में उपलब्ध कंपनी का सबसे सस्ता स्कूटर है।

पुणे में आयोजित एक इवेंट में इस स्कूटर को लॉन्च किया गया। इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ डियागो ग्राफी ने कहा, 'हमें इस स्कूटर को भारत में लॉन्च कर के खुशी हो रही है। हमने इस स्कूटर में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसे प्रीमियम डिजाइन दिया गया है।'

ग्राहकों को इस स्कूटर के साथ दो कलर ऑप्शन मिलेगा जिसमें येलो और रेड शामिल है। इन दोनों कलर ऑप्शन को मैट फिनिश दिया गया है। साथ ही इसमें बोल्ड ग्राफिक्स लगाया गया है। इस स्कूटर में एप्रन माउंटेड हेडलाइट लगाई गई है।

पढ़ें : Aprilia ब्रांड के तहत भारत में नया सब-200 सीसी स्कूटर लॉन्च करेगी Piaggio

इंजन स्पेसिफिकेशन

Aprilia Storm 125 में 124.9 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 9.52 बीएचपी का पावर और 9.9Nm का टॉर्क देता है। फिलहाल, ये स्कूटर सिर्फ ड्रम ब्रेक ऑप्शन में आएगा। हालांकि, ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किए गए इस स्कूटर को डिस्क ब्रेक से लैस किया गया था। इस स्कूटर में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया गया है।

Aprilia Storm 125 में 12-इंच का व्हील लगाया गया है जिसमें Vee Rubber के टायर्स लगाए गए हैं। इसके फ्यूल टैंक की कपैसिटी 6.5 लीटर की है। इस स्कूटर का भारतीय बाज़ार में मुकाबला TVS Ntorq 125 और Honda Grazia से होगा। TVS Ntorq की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीम 58,252 रुपये और Honda Grazia की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,723 रुपये है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter