Porsche Cayenne Coupe अक्टूबर में होगी भारत में लॉन्च

Porsche ने हाल ही में Macan के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी जल्द ही Porsche Cayenne Coupe को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि Porsche Cayenne Coupe को अक्टूबर में भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकती है।

Porsche Cayenne Coupe दरअसल Porsche Cayenne एग्जिक्यूटिव एसयूवी का कूपे वर्जन है। इस एसयूवी में रियर डोर, फेंडर्स, टेलगेट और बंपर बिल्कुल नया लगाया जाएगा। कार के ओवरऑल डिजाइन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। Porsche Cayenne Coupe अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 18mm ज्यादा चौड़ी होगी। कार के बैक में एक्टिव स्पवॉयलर लगा होगा जो इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा। साथ ही इसमें पैनारोमिक ग्लास रूफ और ऑप्शनल कार्बन रूफ भी लगा होगा।

Porsche Cayenne Coupe तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगी जिसे Standard, S और Turbo नाम दिया गया है। ये कार 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन - Porsche Cayenne Coupe

Porsche Cayenne Coupe के Standard वेरिएंट में 3.0-लीटर, इन-लाइन 6-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 340 PS का अधिकतम पावर और 450Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस दमदार इंजन की बदौलत ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 6 सेकेंड में पकड़ लेगी। कार की टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

S वेरिएंट में 2.9-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 इंजन लगा होगा जो 440 PS का अधिकतम पावर और 550Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन की बदौलत कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 5 सेकेंड का वक्त लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 263 किलोमीटर प्रति घंटे है।

कार के Turbo वेरिएंट में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है जो 550 PS का अधिकतम पावर और 770Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन की बदौलत इस कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकेंड का वक्त लगेगा। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 286 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Porsche Cayenne Coupe का भारतीय बाज़ार में मुकाबला BMW X6 और Mercedes-Benz GLE Coupe से होगा। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपये से लेकर 1.50 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है।

Porsche Cayenne Coupe - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter