भारत में सोल्ड आउट हुई नई BMW X7, अब 2020 में होगी उपलब्ध

बीएमडब्ल्यू ने BMW X7 भारत में सोल्ड आउट हो गई है और अब यह 2020 में ही उपलब्ध हो पाएगी। कंपनी ने इस एसयूवी को साल 2019 के जुलाई में भारत में INR 98.90 लाख (एक्स-शोरूम) की प्राइस में लॉन्च किया था। हालांकि कंपनी ने भारत में अब तक कितनी यूनिट सेल की? फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की है।

कंपनी अब इस एसयूवी की बाकी डिलेवरी जनवरी 2020 में शुरू करेगी।इसके विपरीत मर्सिडीज-बेंज ने धनतेरस पर अपनी 600 यूनिट को डिलेवर की थी, जो इस फेसिटव सीजन पर मंदी के दौर में भी तमाम कंपनियों के लिए राहत की बात थी।

भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स 7 और मर्सिडीज जीएलई जैसी लक्जरी एसयूवी की भारी मांग से पता चलता है कि अगर प्रोडक्ट उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप हैं तो भारतीय खरीदार बड़े खर्च करने से पीछे नहीं हटते हैं। भारत में इस तरह के प्रोडक्ट की भी बहुत मांग रही है।

फीचर और पावर

कार के फीचर की बात करें तो बीएमडब्ल्यू X7 बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल के साथ लैस है, जिसमें 12.3 इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें एप्पल कारप्ले और जेस्चर कंट्रोल, फाइव-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट के साथ 12.3 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले है। यह छह और सात-सीटों के कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

बीएमडब्ल्यू एक्स 7 को दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक 3.0-लीटर का स्ट्रेट-सिक्स, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है जो 340 पीएस की अधिकतम पावर पर 450 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि दूसरा 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स टर्बो-डीजल यूनिट 265 PS पर 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और AWD सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध है।

BMW X7 - प्राइस (एक्स-शोरूम)

  • X7 xDrive30d Design Pure Excellence - INR 90,90,000
  • X7 xDrive30d Design Pure Excellence - INR 98,90,000
  • X7 xDrive40i M Sport - INR 1,04,90,000

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter