बीएस6 Suzuki Gixxer 250 हुई लॉन्च, प्राइस 1.63 लाख रूपए

सुजुकी बाइक इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने भारत में सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है, इस ग्रीनर 250 सीसी नेक्ड मोटरसाइकिल की कीमत 1,63,400 लाख रूपए तय की गई है। सुजुकी डीलरशिप ने Gixxer 250 BS6 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और इसकी डिलीवरी जून के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी ने नई सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer 250) को मेटालिक मैट सिल्वर/मेटालिक मैट ब्लैक (डुअल-टोन) और मेटालिक मैट ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी की ओर से दोनों बाइक की प्राइस समान रखी गई है।

फीचर्स

नेक्ड मोटरसाइकिल होने के नाते, सुजुकी Gixxer 250 में ट्यूबलर-टाइप का हैंडलबार है जो ज्यादा आराम और बेहतर राइस प्रदान करती है। ये 250 cc मोटरसाइकिल एक कॉम्पैक्ट फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललैंप, स्प्लिट सीट्स, ड्यूल-बैरल एग्ज़्हॉस्ट, ब्रश फिनिश अलॉय व्हील्स और डुअल-चैनल ABS के साथ है।

संबंधित खबरः Suzuki Gixxer SF 250 बीएस6 का ब्रोशर लीक, स्पेसिफिकेशन जानें

सुजुकी गिक्सर (Gixxer 250) को सिंगल-पीस फुल-एलईडी हेडलैंप दिया गया है जो बाइक के स्ट्रीटफाइटर रुख को बनाने में मदद करता है। इसके अलावा फ्यूल टैंक और बढ़े हुए टैंक एक्सटेंशन मोटरसाइकिल के ओवरआल लुक को शानदार बनाते हैं। इस तरह लुक के मामले में सुजुकी गिक्सर 250  इस सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है।

स्पेसिफिकेशन

बीएस6 अपडेट के साथ नई Suzuki Gixxer 250 पर्यावरण के ज्यादा अनुकूल हो गई है। ये क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल अब बीएस4 मॉडल की तुलना में कम हानिकारक उत्सर्जन का उत्सर्जन करता है। कंपनी ने Suzuki Gixxer 250 में एक अपग्रेड 249 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो SOCS (सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम) से लैस है।

संबंधित खबरः Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1,71,456 रूपये

उपर्युक्त इंजन 7300 rpm पर 26.5 PS की पावर और 7300 rpm पर 22.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। नीचे सुजुकी गिक्सर 250 (Gixxer 250) के बीएस4 और बीएस6 एडिशन के स्पेसिफिकेशन का अंतर देख सकते हैः

Suzuki Gixxer 250 BS6- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter