सस्ती हुई Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार, जानें नई कीमत

टाटा मोटर्स ने Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में भारी कटौती की है। हाल ही में जीएसटी में इलेक्ट्रिक कारों को मिली छूट के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है। Tata Tigor इलेक्ट्रिक की कीमत में 80,000 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।

Tata Tigor इलेक्ट्रिक की पहले मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 12.35 लाख रुपये से लेकर 12.71 लाख रुपये के बीच थी। लेकिन, कटौती के बाद अब कार की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये से लेकर 11.92 लाख रुपये के बीच हो गई है। हालांकि, इन कीमतों में FAME II स्कीम की सब्सिडी और टीसीएस शामिल नहीं है। FAME II सब्सिडी के बाद इस कार शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.96 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं, टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.30 लाख रुपये तक हो सकती है।

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ फ्लीट ऑपरेशन और सरकारी अधिकारियों के लिए सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल, इस कार की बिक्री आम जनता के लिए नहीं की जाती है। लेकिन, जल्द ही ये कार आम ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगी। Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स - XE, XM और XT में उपलब्ध है।

Tata Tigor EV - खासियत

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार में 16.2 kWh बैटरी पैक लगा है जो 72V पावर देता है। इसके साथ 3-फेज़ AC इंडक्शन मोटर लगाया गया है जो 30kW (41 PS) का अधिकतम पावर और 105Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार करीब 142 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। AC वॉल सॉकेट के ज़रिए चार्ज करने पर इस कार को 80 फीसदी चार्ज होने में 6 घंटे तक का समय लगता है। वहीं, DC 15kW क्विक चार्जर की मदद से इस कार को 90 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 12 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।

इस कार के साथ कंपनी 3 साल/1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

पुरानी कीमत नई कीमत
FAME II सब्सिडी के बिना 12.35-12.71 लाख रुपये 11.58-11.92 लाख रुपये
FAME II सब्सिडी के साथ 10.99-11.09 लाख रुपये 9.96-10.30 लाख रुपये

Tata Tigor इलेक्ट्रिक कार - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter