Tata Tigor के दो नए ग्रेड XMA और XZA+ AMT लॉन्च, जानें कीमत

टाटा मोटर्स ने Tata Tigor के दो नए ग्रेड को बाज़ार में उतारा है। ये दोनों वेरिएंट ऑटोमेटिक हैं जिन्हें XMA और XZA+ नाम दिया गया है। इन दोनों ग्रेड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 6.39 लाख रुपये और 7.24 लाख रुपये रखी गई है।

दरअसल ये दोनों ग्रेड XM और XZ+ के मैनुअल वेरिएंट का ऑटोमेटिक ऑप्शन है। Tata Tigor XM मैनुअल वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 6.85 लाख रुपये है। वहीं, XZ+ मैनुअल वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.80 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.70 लाख रुपये है।

फीचर्स

इन दोनों नए ग्रेड में हर्मन-ट्यून्ड म्यूज़िक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फोल्डेबल रियर आर्मरेस्ट, डुअल एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस कार को एबीएस, ईबीडी, सीएससी और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया गया है। कार के XZA+ में 15-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ऑटो फोल्ड ORVM, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें : Tata Altroz का टीज़र वीडियो जारी, जुलाई में होगी लॉन्च

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Tigor 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.05-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कार का पेट्रोल इंजन 85 PS का अधिकतम पावर और 114Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसका टर्बोचार्ज्ड 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन 70 PS का अधिकतम पावर और 140Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स जल्द ही Tata Altroz को भी बाज़ार में उतारने वाली है। ये कार बाज़ार में Tata Bolt को रिप्लेस करने वाली है। ये कार बाज़ार में Hyundai i20, Maruti Suzuki Baleno और Honda Jazz को टक्कर देगी। इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। जल्द ही Tata Tigor को BS-VI इंजन से भी लैस किया जाएगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter