पहली बार सेगमेंट में होगे Tata HBX के ये टॉप नए 5 फीचर्स, जानें डिटेल

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने फरवरी में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई कार टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) के कॉन्सेप्ट वर्जन का अनावरण किया था और अब इसका प्रोडक्शन वर्जन करीब 97 प्रतिशत तक तैयार है। इस नई कार का प्राइस सेगमेंट को लीड करने वाला है, क्योंकि भारत में अब तक ऐसी कोई अन्य माइक्रो-एसयूवी पैकेज नहीं है। इसे 2020 की दूसरी छमाही में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में इस नई कार के मुकाबले की बात करें तो लॉन्च होने के बाद HBX भारत में मारूति इग्निस (Maruti Ignis) और महिंद्रा KUV100 (Mahindra KUV100) जैसी कारों से मुकाबला करता नज़र आएगा। हम इस लेख में टाटा HBX के 5 स्पेशल फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस सेगमेंट की अन्य कारों में नहीं हैं और यही फीचर्स इसे खास बनाते हैं..

स्प्लिट हेडलैंप

नई Tata HBX के सबसे बड़े आकर्षण में से एक इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन है, जो अन्य कारों में देखने को नहीं मिलता है। इसे आप माइक्रो-एसयूवी कह सकते हैं और एसयूवी स्टाइल वाली हैचबैक भी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस मॉडल में लगभग सभी स्पेशल एसयूवी के लक्षण हैं।

संबंधित खबरः Tata HBX कॉन्सेप्ट (न्यू Tata H2X/Tata Hornbill) देखने में कैसी होगी? डिजाइन और फीचर्स

क्लैमशेल बोनट और मस्कुलर बम्पर के अलावा, स्प्लिट हेडलैंप टाटा HBX के आक्रामक फ्रंट एंड का मूल हैं और ग्लोबल लेवल पर एसयूवी का एक ट्रेंडिंग डिज़ाइन क्यू है। टाटा मोटर्स इस कार में नए फीचर्स भी शामिल किया है, जो इसे खास बना रहे हैं।

सेमी-डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Tata HBX में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसका लुक उसी पैनल पर फिट है जिस पर टाटा अल्ट्रोज़ है। हम कार में एक 7.0 इंच के कलर्ड परफारमेंस को देखेंगे, जिसमें एक वर्चुअल टैकोमीटर और एक ड्राइवर इन्फारमेंशन सेगमेंटस और एनालॉग स्पीडोमीटर शामिल है। डिस्प्ले के ड्राइवर इन्फारमेंशन सेगमेंटस में पावर और टॉर्क, डोर ओपन वार्निंग, क्रूज़ कंट्रोल स्पीड, नेविगेशन दिशाएं आदि दिखाई देंगे।

हर्मन साउंड सिस्टम

टाटा HBX को टाटा मोटर्स एक बेहतरीन इन-क्लास साउंड सिस्टम के साथ पेश करने जा रही है, जबकि चार स्पीकर भी साथ हो सकते हैं। ट्वीटर भी चार तरह के हो सकते हैं जैसे टाटा टियागो और टाटा टिगोर या दो जैसे टाटा अल्ट्रोज़ में है।

डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Mahindra KUV100 और Maruti Ignis के विपरीत, Tata HBX's (7-इंच) के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डैशबोर्ड पर होगा। यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगी, जो कि ड्राइवर के लिए काम को और आसान बनाएगा।

क्रूज कंट्रोल

हम नई Tata Altroz ​​की तरह Tata H2X में क्रूज़ कंट्रोल का फीचर्स भी देखेंगे। कंपनी ये फीचर्स टाटा एचबीएक्स को लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिए ड्राइविंग को को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए जोड़ रही है।

संबंधित खबरः Tata HBX कॉन्सेप्ट (न्यू Tata H2X/Tata Hornbill)- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

इस नई कार में Tata Altroz ​​के केवल 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो नेचुरल एस्प्रेटेड थ्री-सिलेंडर यबनिट के साथ 6,000rpm पर 86ps और 3,300rpm पर 113nm का टॉर्क नेजनरेट करती है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन होने चाहिए।

Tata HBX- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter