Volvo XC90 Excellence भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 1.42 करोड़

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी वोल्वो इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप SUV  XC90 की टॉप-ऑफ-द-लाइन एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस कार को Volvo XC90 Excellence का नाम दिया गया है। यह ट्रिम दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में बेची जाती है और अब भारत भी उन मार्केट में से एक होगा।

भारतीय बाजार में इस एसयूवी की प्राइस 1.42 करोड़ रूपए तय की गई है। Excellence Lounge  तीन सीटों के लेआउट के साथ लॉन्च हुई है। XC90  में पहले से ही ज्यादा प्रीमियम और बड़ा केबिन स्पेस मिला है।

यह भी पढ़ेः 3 सितम्बर को Volvo XC90 Excellence होगी लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन

पैरों को आराम देने वाली सीट-लेआउट के साथ कार में लॉक-स्टोरेज कंपार्टमेंट और 12.9 इंच का टच-स्क्रीन बदल दिया गया है। पीछे की सीटों में मसाज, वेंटिलेशन और हीटिंग /कूलिंग फ़ंक्शन शामिल है। यह पॉप-अप टचस्क्रीन के साथ संचालित होता है और सीटों के बीच में स्थित है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

हुड के तहत XC90 एक्सीलेंस लाउंज में  XC90 एक्सीलेंस की तरह T8 ट्विन इंजन हाइब्रिड सिस्टम को यूज किया गया है। एसयूवी में रियर व्हील्स को संचालित करने के लिए 87hp के इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट व्हील को संचालित करने के लिए 320hp, 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड और सुपरचार्ज पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 407hp और 640Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ेः उदयपुर के राजकुमार ने खरीदी महिन्द्रा थार 700, आनंद महिन्द्रा ने खुद सौंपी चाभी

आईसीई फ्रंट व्हील को पावर देता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर रियर व्हील को आगे बढ़ाता है। इस वजह से यह एक ऑल-व्हील ड्राइव व्हीकल बन जाता है।

प्राइस और बुकिंग

कंपनी ने घोषणा की है कि XC90 एक्सीलेंस लाउंज कंसोल कस्टमर के लिए केवल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है।  कस्टमर के लिए कंपनी बुकिंग शुरू होने की भी सूचना दी है। कस्टमर इस को अब बुक कर सकते हैं। एसयूवी की प्राइस 1.42 करोड़ रूपए तय की गई है।

Volvo XC90-यहां देखें लॉन्च हुई इस नई एसयूवी की शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter