Renault Duster से लेकर Jeep Compass तक, बीएस4 कारों की खरीद पर बंपर छूट

29/02/2020 - 12:49 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हमारे देश में 1 अप्रैल साल 2020 से बीएस6 नार्म्स लागू होने जा रहा है और 31 मार्च तक ही बीएस4 वाहनों की बिक्री हो सकती है। इसलिए भारत में कार बना रही या बेच रही विभिन्न ऑटोमोटिव कंपनियां अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए अपनी कारों की खरीद पर विशेष छूट दे रही हैं। हम इस लेख में आपको उन पांच के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर 1.5 से भी ज्यादा की छूट है।

Renault Duster

Duster Facelift 2 C64a

रेनो डस्टर एक समय कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बादशाह रही है लेकिन हाल के दिनों में इसे बहुत कंपटीशन का सामना करना पड़ा है। रेनो डस्टर को साल 2019 में कॉस्मेटिक अपडेट भी मिला है और अब इस कार के डीजल इंजन वेरिएंट की खरीद पर 2.20 लाख तक की छूट मिल रही है, इसके विपरीत अगर आप अपडेट कार लेने जा रहे हैं तो आपको करीब 1.5 लाख रूपए की छूट मिलेगी।

संबंधित खबरः Renault Duster CVT का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू, अपडेट में क्या कुछ खास है? देखिए वीडियो

रेनो डस्टर वर्तमान में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (106 PS / 142 Nm) के साथ 5-स्पीड मैनुअल व CVT गियरबॉक्स 1.5-लीटर डीजल इंजन (85 PS  और 200 Nm और 110) में उपलब्ध है। कार की प्राइस बेस पेट्रोल-एमटी वेरिएंट के लिए 7.99 लाख रूपए से शुरू हैं, जबकि रेंज-टॉपिंग डीजल-एएमटी वेरिएंट के लिए 12.50 लाख तक हैं।

Renault Captur

2019 Renault Captur 3374

रेनो कैप्चर को साल 2017 में बड़ी तैयारी के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि ये कार कई शानदार पैकेज से लैस होने के बाद भी भारतीय कॉम्पैक्ट एसयूवी / क्रॉसओवर बाजार में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। Renault Captur 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (106 PS / 142 Nm) को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 PS / 245 Nm) को Renault Duster के साथ शेयर करती है।

संबंधित खबरः Renault Duster Turbo भारत में Mercedes-Benz के इंजन के साथ होगी लॉन्च

डीजल इंजन को मार्च के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। जबकि बीएस4 स्टॉक कई डीलरशिप पर लगभग खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ डीलरशिप पर बच गई है। कंपनी इन्हें बेचने के लिए 2 लाख रूपए तक की भारी छूट दे रही है। इस कार की प्राइस 9.50 लाख रूपए से लेकर 13.00 लाख रूपए तक है।

Nissan Kicks

Nissan Kicks India Launch Event Front Three Quarte

निसान किक्स भारत में कई सालों बाद निसान की नई पेशकश थी, लेकिन  हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर और किआ सेल्टोस की मजबूत स्थिति के कारण कमाल नहीं दिखा पाई। निसान किक्स 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (106 PS / 142 Nm) के साथ 5-स्पीड MT और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन (110 PS / 240 Nm) और 6-स्पीड MT के साथ उपलब्ध है।

संबंधित खबरः भारत में आ रही Nissan Sub-4 मीटर एसयूवी, देखने में कैसी होगी?

अगले महीने तक डीजल इंजन को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। लिहाजा इस कार को बेचने के लिए कंपनी करीब 1.70 लाख रूपए तक छूट दे रही है। निसान पहले से ही Kicks के बीएस6 एडिशन के लिए तैयार है और जल्द लॉन्च कर सकती है। इसकी प्राइस 9.55 लाख से लेकर 13.69 लाख तक है।

Jeep Compass

Compass 9at Limited Plus Ext 2eba

जीप कम्पास ने सी-एसयूवी सेगमेंट को लोकप्रिय बनाने का कार्य किया है और अपने सेगमेंट में यह अब भी सफल प्रोडक्ट है। जीप की ये कार बहुत सारे कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। हाल ही में इस कार को बीएस6 में अपडेट किया गया है, लेकिन साल 2019 में प्रोड्यूज हुई कुछ यूनिट बची रह गई है। कंपनी इसे बेचने के लिए करीब 1.90 लाख तक की छूट दे रही है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई नई Jeep Compass बीएस6, प्राइस में भारी वृद्धि

जीप कम्पास दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट (163 PS / 250 Nm) और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट (173 PS / 350 Nm) है। ट्सांमिशन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शनल है। कार की प्राइस 15.60 लाख से लेकर 26.80 लाख तक हैं।

Mahindra Alturas G4

Mahindra Alturas G4 Images Front Three Quarters Pr

Alturas G4, महिंद्रा की प्रमुख पेशकश टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी हैवीवेट एसयूवी के खिलाफ है, लेकिन Alturas G4 बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन Mahindra पहले से ही Alturas G4 के बीएस6 पर कार्य कर रही है और नया एडिशन लॉन्च करने वाली है। कंपनी कुछ डीलरशिप पर कार की खरीद पर 1.75 लाख तक की छूट दे रही है।

संबंधित खबरः Auto Expo 2020: वे टॉप 10 प्रोडक्शन कारें, एसयूवी और एमपीवी, जिनका होगा डेब्यू

Ssangyong Rexton G4 पर बेस्ड Mahindra Alturas G4 स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ है। यह इंजन 181 PS की पावर और 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है। 7-सीट मिड-साइज़ SUV 2WD वैरिएंट और 4WD वैरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 27.70 लाख रूपए से लेकर 30.70 लाख रूपए तक है।

Nissan Kicks की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें