Maruti Suzuki बोर्ड से Toyota Vitara Brezza को मिली अनुमति, जल्द लॉन्च

14/05/2020 - 11:35 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota-badged Vitara Brezza) अब अपने लॉन्च के करीब है, क्योंकि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बोर्ड ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) को विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) की आपूर्ति को मंजूरी दे दी है। इसके पहले मार्च 2019 में टोयोटा और सुज़ुकी ने पुष्टि की थी कि वे टीकेएम प्लांट में टोयोटा बैज विटारा ब्रेज़्ज़ा प्रोडक्शन को साथ मिल करना चाहते हैं।

Toyota Vitara Brezza Iab Rendering

एक रिपोर्ट के हवाले से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा है कि उसके बोर्ड ने टोयोटा को आपूर्ति को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मारुति विटारा ब्रेज़ा को टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) के रूप में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने इस नाम की भी पुष्टि नहीं की है और कम प्राइस वाली एसयूवी के अपने एडिशन के लिए किसी अन्य संभावित नामों के बारे में बात नहीं की है।

फीचर्स और संभावित लॉन्चिंग

कहा जा रहा है कि टोयोटा अर्बन क्रूज़र में रेडिएटर ग्रिल और बम्पर के लिए एक अलग डिज़ाइन के साथ एक शानदार फ्रंट फेसिया होगा। हालांकि, इसके लाइट, व्हील और बॉडी मेटल पैनल डोनर मॉडल की तरह ही होंगे। टोयोटा ब्रांडिंग और लाइट-टोन कलर स्कीम के लिए इंटीरियर लगभग समान होगा।

संबंधित खबरः Maruti Vitara Brezza की फेसलिफ्ट लॉन्च हुई, प्राइस 7.34 लाख रूपए

माना जा रहा है कि ज्यादा फ्यूल इकोनमी और कम कीमत के लिए इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन की उपलब्धता के अलावा, टोयोटा अर्बन क्रूजर को बेहतर वारंटी पैकेज के साथ होने की संभावना है। टोयोटा इस कार को 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी के साथ पेश कर सकता है। टोयोटा अर्बन क्रूजर को अगस्त 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

संभावित पावर आउटपुट

2020 Maruti Vitara Brezza Facelift Front Three Qua

पावर की बात करें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर को लाइट-हाइब्रिड सिस्टम से लैस K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेचे जाने की संभावना है। यह इंजन बीएस6 के अनुरूप हो सकता है, जो 400rpm पर 77 kW (104.69 PS) और 6,000 rpm पर 138 Nm पीक टॉर्क डेवलप करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक होना चाहिए।

संबंधित खबरः Toyota-Suzuki की पार्टनरशिप में Vitara Brezza फेसलिफ्ट अप्रैल में होगी लॉन्च

बताते चलें कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाइट-हाइब्रिड सिस्टम से लैस K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन की पेश नहीं करता है। विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) माइल्ड-हाइब्रिड ऑटोमैटिक की फ्यूल इकॉनमी रेटिंग 18.76 किमी/लीटर है।

Toyota india की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी