2019 Hyundai Grand i10 20 अगस्त को हो सकती है लॉन्च, जानें इसकी खासियत

हाल ही में Hyundai Venue को लॉन्च करने के बाद कंपनी जल्द ही 2019 Hyundai Grand i10 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Grand i10 को 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

2019 Hyundai Grand i10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे। कार को एक फ्रेश लुक दिया गया है। इस कार को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बीते दिनों इस कार की कई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। स्पाई तस्वीरों के मुताबिक कार में कासकेडिंग ग्रिल, स्टाइलिश बंपर और स्वेप्ट हेडलैंप लगाया जाएगा। कार की केबिन स्पेस में भी सुधार किया जाएगा।

2019 Hyundai Grand i10 में नया डैशबोर्ड, स्टीरिंग व्हील और नया सेंटर कंसोल लगाया गया है। कार में नया 8.0-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम भी लगा होगा जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर होगा। इसके अलावा कार में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी की भी सुविधा होगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन

नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Grand i10 को अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस कार में BS-VI 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल और BS-VI 1.2 U2 CRDi डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

किस कार पर कितनी छूट ?

जुलाई 2019 में कंपनी अपनी मशहूर कार Hyundai Santro पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा इस कार पर सरकारी कर्मचारियों के लिए 4,000 रुपये का अतिरिक्त छूट दी जा रही है। साथ ही कंपनी इस कार के साथ करीब 3 ग्राम का सोने का सिक्का भी फ्री दे रही है।

Hyundai Grand i10 और Xcent के नए जेनेरेशन-मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में कंपनी इन दोनों कारों के मौजूदा मॉडल पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 ग्राम का सोने का सिक्का भी दे रही है। इन दोनों कारों पर भी सरकारी कर्मचारियों के लिए 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट है।

अब एक नज़र कंपनी की प्रीमियम रेंज की कारों पर मिल रही छूट पर डाल लेते हैं। Hyundai Elite i20/ i20 Active पर कंपनी 20,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है। वहीं, Hyundai Verna पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और सरकारी कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter