2019 Isuzu D-Max V-Cross लॉन्च हुई, कीमत 15.51 लाख रुपये से शुरू

Isuzu ने Isuzu D-Max V-Cross को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। दरअसल, ये एक फेसलिफ्ट मॉडल है जिसकी मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपये रखी गई है। टॉप-एंड Z वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.03 लाख रुपये है।

एक्सटीरियर

इस फेसलिफ्ट मॉडल में बाय-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, नया रेडिएटर ग्रिल, रिडिजाइन फॉग लैंप, फ्रंट बंपर, ब्लैक बी-पिलर, शार्क-फिन एंटेना, नया 18-इंच एलॉय व्हील और एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये दमदार एसयूवी अब सैफायर ब्लू, सिल्की पर्ल कलर ऑप्शन में भी मिलेगी।

इंटीरियर

इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें परफोरेटेड ब्लैक लेदर सीट, 3-डी इलेक्ट्रो-ल्यूमिसेंट मीटर, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 3 यूएसबी पोर्ट्स लगाए गए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल को पैसिव कीलेस एंट्री और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। ये नया मॉडल पहले से ज्यादा सेफ है। इसमें को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे नए सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Isuzu D-Max V-Cross में BS-IV 2.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 134 hp का अधिकतम पावर और 320Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4 व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस किया गया है। जल्द ही इस एसयूवी में नया BS-VI 1.9-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter