ऑप्शनल CVT गियरबॉक्स से जल्द लैस होगी Nissan Kicks

14/08/2019 - 11:04 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

ऑटोमेटिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड की वजह से निसान इंडिया जल्द ही अपनी मशहूर एसयूवी Nissan Kicks को ऑप्शनल CVT (Continuously Variable Transmission) गियरबॉक्स से लैस करने जा रही है। Nissan की एंट्री-लेवल ब्रांड डैटसन भी जल्द ही अपनी मशहूर हैचबैक Datsun Go और Datsun Go+ को भी CVT गियरबॉक्स से लैस करने जा रही है। CVT मॉडल को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट्स को जल्द ही BS-VI से भी अपग्रेड करेगी।

Nissan Kicks

इंजन स्पेसिफिकेशन

Nissan Kicks 106 बीएचपी, 1.5-लीटर पेट्रोल और 110 बीएचपी 1.5-लीटर डीज़ल इंजन स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध है। इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ Datsun Go और Go+ में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 68 PS का अधिकतम पावर और 104Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों कारों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Nissan Kicks 5

Nissan Kicks XE

हाल ही में कंपनी ने Nissan Kicks की लाइन-अप में XE ट्रिम को शामिल किया है। इस नए एंट्री-लेवल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये रखी गई है। बाज़ार में पहले से मौजूद XL ट्रिम से ये करीब 1.2 लाख रुपये सस्ती है। इसके अलावा XL और XV डीज़ल ट्रिम में भी मामूली फीचर अपग्रेड किए गए हैं। Nissan Kicks के XL ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत अब 11.09 लाख रुपये और XV ट्रिम की कीमत 12.51 लाख रुपये हो गई है।

Nissan Kicks 11

जल्द लॉन्च होगी नई एसयूवी

निसान इंडिया के भविष्य की योजनाओं की बात करें तो कंपनी इस साल के अंत तक भारतीय बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक कार Nissan Leaf को उतारेगी। खबर ये भी है कि कंपनी भारतीय बाज़ार में Nissan Terra, Nissan Pathfinder और Nissan X-Trail जैसी एसयूवी को भी उतार सकती है। ये तीनों एसयूवी ग्लोबल मार्केट में काफी मशहूर हैं। भारत में भी इन तीनों एसयूवी का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है।

Nissan Kicks की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी