भारत में बंद हुई Nissan की ये तीन पॉप्यूलर कारें, जानिए कारण

13/05/2020 - 17:35 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 नार्मस लागू हो गया है और इस बीच निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी तीन कारों को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इन तीनों कारों को अपनी अधिकारिक वेबसाइट से भी हटा हटा दिया है। फिलहाल बंद होने वाली कारों में निसान माइक्रा (Nissan Micra), निसान माइक्रा एक्टिव (Nissan Micra Active) और निसान सनी (Nissan Sunny) है।

2013 Nissan Micra Facelift Front Three Quarter Rig

कंपनी की वेबसाइट को देखा जाए तो अभी केवल कारें निसान किक्स (Nissan Kicks) और निसान जीटी-आर (Nissan GT-R) दिखाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इन तीनों कारों को बिक्री में कमी आने के कारण बंद की है और ज्यादा लागत के कारण इन्हें बीएस6 में अपग्रेड करना भी संभव न हो रहा था।

निसान माइक्रा और एक्टिव

Nissan Micra Active

बता दें कि कंपनी ने निसान माइक्रा (Nissan Micra) को भारत में 2010 में लॉन्च किया था, जबकि 2014 में इसे अपग्रेड किय़ा गया था। इसके बाद साल 2017 में फेसलिफ्ट वर्जन भी बड़े बदलावों के साथ लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इसके बाद माइक्रा ऐक्टिव (Nissan Micra Active) को भी लॉन्च किया था। माइक्रा ऐक्टिव 67 bhp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन था। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था।

संबंधित खबरः वर्ल्ड एक्सक्लूसिव: ये है ऑल-न्यू निसान (Nissan) लोगो, जानें डिटेल

इसके विपरीत निसान माइक्रा (Nissan Micra) 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस थी, जो 76 bhp की पावर और 104 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ था।  माइक्रा में 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन था, जो 63 bhp का पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करती थी और ये यूनिट 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ थी।

निसान सनी

Nissan Sunny Nismo

कंपनी ने निसान सनी (Nissan Sunny) को भारत में 2011 में लॉन्च किया गया था और 2017 में इसे अपडेट किया गया था। ये सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ थी, जिसमें पेट्रोल इंजन 98 bhp की पावर और 134 Nm टॉर्क थी, जबकि डीजल इंजल 85 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करती थी। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स थे।

संबंधित खबरः Nissan ने रिओपन किया शोरूम, Nissan Kicks बीएस6 होगी लॉन्च

कंपनी की अन्य अपडेट में कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण चल रहे लाकडाउन के बीच मिली छूट के बाद निसान इंडिया (Nissan India) ने अपने शोरूम रिओपन कर दिए हैं और कुछ चुनिंदा स्थानों पर परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। लिहाजा जल्द ही कंपनी अपनी नई बीएस6 निसान किक्स (Nissan Kicks) को भी लॉन्च कर सकती है और इसकी प्री-बुकिंग 15 मई से शुरू होगी।

Nissan की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी