थाइलैंड में Nissan Kicks के धांसू e-Power वेरिएंट का अनावरण

16/05/2020 - 10:26 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

नई निसान किक्स ई-पावर (Nissan Kicks e-Power) को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है, जिसकी परिचयात्मक कीमत करीब 21 लाख से शुरू होती हैं। इस तरह लॉन्च होने के साथ ही ग्लोबल मार्केट के लिए निसान किक्स (Nissan Kicks) फेसलिफ्ट की शुरुआत हो गई है। इस कार को भारत में भी लॉन्च किया जाना जाना है।

2020 Nissan Kicks E Power Facelift Exterior On Loc

ग्लोबल मार्केट के लिए डिजाइन की गई नई फेसलिफ्ट का डिजाइन एकदम फ्रेश है और इसे लुक में कई अपडेट किए गए है। एसयूवी में बड़ा रेडिएटर ग्रिल, स्लीकर, नया एलईडी हेडलैंप, नया फ्रंट बम्पर, छोटे फॉग लैंप और नया लोअर एयर इनटेक है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

2020 Nissan Kicks E Power Facelift Cabin E787

प्रोफाइल पर  निसान किक्स (Nissan Kicks) नए 17 इंच के अलॉय व्हील से लैस की गई है, जबकि रियर में एलईडी लाइट गाइड, नए बम्पर और कलर्ड बॉडी पैनल के साथ ट्विस्टेड टेल लैंप्स हैं जो ग्लोबल निसान किक्स की स्टाइलिंग को बेना रहे हैं। कार के इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक को स्विच करने के साथ इंटीरियर, अपरिवर्तित हैं।

संबंधित खबरः फेसलिफ्ट Nissan Kicks के ई-पावर वेरिएंट का रिफ्रेश डिजाइन लीक

कार को कई अपग्रेड सेफ्टी टेक्नोल़जी से लैस किया गया है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन के साथ 360-डिग्री कैमरा और आईआरवीएम के साथ बिल्ट-इन एलसीडी मॉनिटर और रियरव्यू कैमरा फ़ीड आदि है।

पावर स्पेसिपिकेशन

2020 Nissan Kicks E Power Facelift Prices D7be

नई ग्लोबल निसान किक्स (Nissan Kicks) का सबसे बड़ा टॉकिंग पॉइंट इसका ई-पावर पॉवरट्रेन है जो इसे एक सीरीज-हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रहा है और इसके व्हील को EM57 इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा जोड़ा गया है, जो 1.57 kWh लिथियम-आयन बैटरी से पावर लेता है और 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से भी लैस है।

संबंधित खबरः न्यू Nissan Kicks 2020 का वेरिएंट, कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल

नई किक्स में ड्यूटी कर रहे ई-पावर सिस्टम का इंजन संभवतः HR12DE यूनिट है, जो 129PS की मैक्सिमम पावर और 260NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ड्राइवर नॉर्मल, एस, ईको और ईवी के चार चार ड्राइविंग मोड्स में से चुन सकता है। आउटगोइंग किक्स के विपरीत, नई कार विशेष रूप से ई-पावर वेरिएंट में ई-पेडल सै लैस है। इससे ड्राइवर एसयूवी की स्पीड, दुर्घटना, ट्रैफिक, उतार-चढ़ाव  को आसानी से कंट्रोल कर सकता है। नीचे कार की प्राइस को देख सकते हैं जो कि परिचयात्मक हैः

  • S - 8,89,000 Baht (21,03,149.97 रूपए)
  • E - 9,49,000 Baht (22,45,094.85 रूपए)
  • V - 9,99,000 Baht (23,63,382.25 रूपए)
  • VL - 10,49,000 Baht (24,81,669.65 रूपए)

Nissan Kicks की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी